Move to Jagran APP

Delhi Fire: वजीराबाद पुलिस थाने के मालखाने में लगी आग, सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख

वजीराबाद पुलिस थाने के मालखाने में भीषण आग लग गई। इसमें सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो बजकर 50 मिनट पर वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया जिन्होंने आग पर काबू पाया। घटना में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

By mohammed saqib Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 02 Aug 2024 07:48 PM (IST)
Hero Image
वजीराबाद पुलिस थाने के मालखाने में लगी आग।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली जिले के वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में शुक्रवार को भयंकर आग लग गई, जिसमें सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग किन कारणों से लगी अभी इसकी जानकारी का पता नहीं लगा है। दमकल विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो बजकर 50 मिनट पर वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। घटना में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

आसमान में छाया धुएं का गुब्बार

मालखाने में आग लगने से आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। धुआं फैलने के चलते दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आग की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें दूर-दूर तक फैल रही हैं। आग के कारणों का पता अभी नहीं लगा है। दमकल विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Delhi: समर फील्ड्स स्कूल को बार-बार क्यों मिल रही बम से उड़ाने की धमकी? कारण जानने में जुटी पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।