Move to Jagran APP

भैंस चोरी करने में नाकाम होने पर चलाई गोली

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बख्तावपुर गांव के फतेह कॉलोनी के बालाजी मंदिर के पास स्थि

By Edited By: Updated: Tue, 06 Feb 2018 07:36 PM (IST)
Hero Image
भैंस चोरी करने में नाकाम होने पर चलाई गोली
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : बख्तावपुर गांव के फतेह कॉलोनी के बालाजी मंदिर के पास स्थित डेयरी में सोमवार देर रात कुछ बदमाशो ने भैंस चोरी करने में नाकाम होने पर डेयरी मालिक पर गोली चला दी । घटना के बाद डेयरी मालिक विनोद कुमार को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत सामान्य है। विनोद के भाई अशोक के अनुसार सुबह करीब चार बजे तीन बदमाश गली में टैंपो खड़ी कर डेयरी से भैंसो को निकाल रहे थे। भैंसो की रखवाली के लिए विनोद डेयरी में ही चारपाई पर सो रहे थे। अचानक आवाज आने पर विनोद जब जगे तो उन्होने एक बदमाश को दबोच लिया और शोर मचाने लगे। ऐसे मे अन्य बदमाशो ने विनोद को गोली मार दी। पिछले कुछ महीनो में आसपास के गांव में भी काफी भैंस चोरी की घटनाएं हुई हैं। जिस वजह से डेयरी मालिक भय के माहौल में रात को रखवाली कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशो की तलाश कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।