DU PG की 13,500 में से 12,027 सीटें आवंटित, 28 जून तक फीस जमा कर प्रवेश करें पक्का
डीयू में पीजी की 13500 बीटेक की 360 और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी की 120 सीटों पर प्रवेश की घोषणा की थी। अब इनके आवंटन जारी किए गए हैं। पीजी में 2231 विद्यार्थियों ने आवंटन को स्वीकृत किया है। बीटेक में 14 और विधि कार्यक्रम में 24 विद्यार्थियों ने आवंटन को स्वीकार किया है। इससे पहले पीजी की सीटों के लिए 85144 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी), बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम में प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी गई है। पहले चरण में पीजी की 12027 सीटों का आवंटन हुआ है। बीटेक की 390 और विधि कार्यक्रम की 120 सीटों का आवंटन कर दिया गया है। अब विद्यार्थी 26 जून तक आवंटन स्वीकृत कर सकते हैं। 28 जून तक फीस जमा कर प्रवेश को पक्का कर सकते हैं।
डीयू में पीजी की 13,500, बीटेक की 360 और बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी की 120 सीटों पर प्रवेश की घोषणा की थी। अब इनके आवंटन जारी किए गए हैं। पीजी में 2231 विद्यार्थियों ने आवंटन को स्वीकृत किया है। बीटेक में 14 और विधि कार्यक्रम में 24 विद्यार्थियों ने आवंटन को स्वीकार किया है। इससे पहले पीजी की सीटों के लिए 85144 विद्यार्थियों ने आवेदन किए। एक सीट के लिए छह आवेदन किए गए हैं।
बीटेक में प्रवेश जेईई मेन की रैंकिंग के आधार पर
इसी तरह बीटेक में 6333 और विधि कार्यक्रम में 4635 विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे। पीजी में 82 विषयों के लिए प्रवेश सीयूईटी अंकों के आधार पर दिए जा रहे हैं। बीटेक में प्रवेश जेईई मेन की रैंकिंग के आधार पर दिए जा रहे हैं। विधि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए क्लेट की रैंक को मान्य किया गया है।डीयू ने पिछले साल ही बीटेक और पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें बीटेक में कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रोनिक्स में 120-120 सीटों पर प्व बीए और बीबीए एलएलबी के लिए 60-60 सीटों के लिए प्रवेश की शुरुआत की गई है। प्रवेश के दो चरण और बचे हैं। लेकिन, उससे पहले बीटेक और विधि कार्यक्रम में सीटों के आवंटन पूरे हो चुके हैं।
दूसरे चरण की प्रवेश सूची दो जुलाई को होगी जारी
अब दूसरे चरण की प्रवेश सूची दो जुलाई को जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) के डैशबोर्ड पर आवंटन दिखाई देंगे। पीजी और बीटेक कार्यक्रम के लिए 11 जुलाई को मिड एंट्री की व्यवस्था की गई है। खेल और पाठ्येतर गतिविधियों व सुपरन्यूमैरी सीटों के साथ प्रवेश का तीसरा चरण की पहली सीट आवंटन सूची 16 जुलाई को जारी की जाएगी।विधि कार्यक्रम में मिड एंट्री की व्यवस्था नहीं रखी गई है। इसके दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए तीसरी आवंटन सूची 10 जुलाई को जारी की जाएगी।ये भी पढ़ें- 'विपक्ष में बैठे लोग वक्त के साथ बदलते हैं...', श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बोले डॉ. सुंधाशु त्रिवेदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।