Move to Jagran APP

Delhi Holi Celebration: होली पर पांच हत्याओं से दहली दिल्ली, शराब पीकर हुड़दंग करने से भी बाज नहीं आए लोग, खूब कटे चालान

होली पर दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी में सुरक्षा के लाख बंदोबस्त के बावजूद सोमवार को लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आए। इस बार शराब पीकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस ने 824 वाहन चालकों के चालान काटे जो पिछले कई साल की तुलना में अधिक है। पिछले साल होली वाले दिन शराब पीकर वाहन चलाने पर 559 लोगों के चालान काटे गए थे।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Tue, 26 Mar 2024 08:15 PM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली तिलक ब्रिज पर सोमवार हाेली वाले दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चैकिंग करते यातायात पुलिस कर्मी।
जागरण संवाददाजा, नई दिल्ली। होली पर दिल्ली पुलिस द्वारा राजधानी में सुरक्षा के लाख बंदोबस्त के बावजूद सोमवार को लोग शराब पीकर वाहन चलाने से बाज नहीं आए। इस बार शराब पीकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात पुलिस ने 824 वाहन चालकों के चालान काटे, जो पिछले कई साल की तुलना में अधिक है।

पिछले साल आठ मार्च को होली वाले दिन शराब पीकर वाहन चलाने पर 559 लोगों के चालान काटे गए थे। पिछले साल होली वाले दिन सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी। इस बार हादसे में किसी की जान नहीं गई।

सड़क हादसों में हुए घायल, पांच हत्याएं हुईं

शराब पीकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घनाओं में 25 से अधिक लोग धायल जरूर हुए, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है। उनमें सभी की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस का कहना है कि इस बार होली वाले दिन जिन पांच अलग-अलग जगहों पर दो युवती समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई।

दिल्ली पुलिस ने की थी सुरक्षा

होली के दिन राजधानी की सड़कों पर लोग हुड़दंग न करें इसके लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने सोमवार को इस बार भी स्थानीय थाना पुलिस व पीसीआर के साथ मिलकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। इस बार सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई।

पिछले साल हादसों में गई थी जानें

पिछले साल नशा व तेज रफ्तार के कहर में राजधानी में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की जान चली गई थी। जबकि 200 से अधिक लोगों के अन्य वाहनों में टक्कर मारने व गिर जाने से चोटें लगी थी।

कैसी थी सुरक्षा व्यवस्था

विशेष आयुक्त यातायात एचजीएस धालीवाल के अनुसार, शराब पीकर वाहन चलाने, तेज गति से वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के जिग-जैग ड्राइविंग, खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जंप, ट्रिपल राइडिंग, नाबालिगों द्वारा ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस के 1208 अधिकारियों व कर्मियों को राजधानी में 363 जगहों पर तैनात किए गए थे, जिनमें 113 जगहों पर ड्रंकन ड्राइविंग की जांच करने के लिए 400 कर्मचारी तैनात किए गए थे।

इस बार होली वाले दिन की गई कार्रवाई

ड्रंकन ड्राइविंग- 824

बिना हेलमेट- 1524

टिंटेड ग्लास, ट्रिपल राइडिंग, बिना सीट बेल्ट के 1241

सड़क हादसे में मरने वालों के आंकड़े

2024- 00

2023- 5

2022- 9

2021- 5

2020- 9

2022 में 26 जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें नौ लोगों की जान गई।

2023 में 12 जगहों पर सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें पांच की जान गई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।