Delhi News: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, जिंदा जला पांच साल का बेटा
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। परिवार छठ पूजा मनाने के लिए घर से निकला था और बच्चे को अकेला छोड़ दिया था। इसी दौरान फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और पूरे कमरे में आग लग गई। बच्चा कमरे में सो रहा था और जिंदा जल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उगते सूर्य को अर्ध्य देने शनिवार तड़के छठ घाट पर गए परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार अपने पांच वर्षीय बेटे को अकेला घर में छोड़कर छठ का पर्व मनाने गया था, इधर फ्रिज का कंप्रेसर फटने से पूरे कमरे में आग फैल गई। इस दौरान सो रहा बच्चा जिंदा जल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
सूचना पर पहुंची शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार दोपहर तीन बजे बच्चे का शव उनके स्वजन को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कमरे में आग कैसे फैली, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि फ्रिज का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ है।
परिवार का इकलौता था बेटा
उमेश भगत (50) अपनी पत्नी रामझड़ी देवी, दो बेटी और पांच वर्षीय बेटे के साथ रोहिणी सेक्टर-27 स्थित एक तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। उमेश पास के ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पीड़ित परिवार मूलरूप से बिहार स्थित जिला छपरा के गांव बजरहीया का रहने वाला है।घर से थोड़ी दूर था छठ घाट
पिता उमेश भगत ने बताया कि वह यहां परिवार के साथ बीते दो वर्ष से किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे पत्नी व दो बेटियों के साथ घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित छठ घाट पर चले गए।
इस दौरान वह बेटे श्रीकांत को भी अपने साथ घाट पर ले जाने के लिए उठाया, लेकिन वह सोने की जिद्द करता हुआ कमरे में वापिस चला गया। उमेश का कहना है कि फिर वह बेटे को कमरे में ही छोड़कर नीचे सीढ़ियों के गेट पर ताला लगाकर घाट पर चले गए। कुछ ही देर बात पड़ोस के बच्चे घाट पर पहुंचे, उन्होंने हमारे घर में आग लगने की जानकारी दी।
भागकर घर पहुंचा तो पड़ोसी सीढ़ियों के गेट पर लगा ताला तोड़कर आग पर काबू पाने में जुटे थे। आग बूझने के बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो, उनका बेटा कमरे के एक कोने से जले हुए हालत में मिला। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बेटे को अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।