Move to Jagran APP

Delhi News: फ्रिज का कंप्रेसर फटने से घर में लगी आग, जिंदा जला पांच साल का बेटा

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-27 में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। परिवार छठ पूजा मनाने के लिए घर से निकला था और बच्चे को अकेला छोड़ दिया था। इसी दौरान फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और पूरे कमरे में आग लग गई। बच्चा कमरे में सो रहा था और जिंदा जल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By shamse alam Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 09 Nov 2024 09:12 PM (IST)
Hero Image
फ्रिज का कंप्रेसर फटने से बच्ची की मौत।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उगते सूर्य को अर्ध्य देने शनिवार तड़के छठ घाट पर गए परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार अपने पांच वर्षीय बेटे को अकेला घर में छोड़कर छठ का पर्व मनाने गया था, इधर फ्रिज का कंप्रेसर फटने से पूरे कमरे में आग फैल गई। इस दौरान सो रहा बच्चा जिंदा जल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

सूचना पर पहुंची शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार दोपहर तीन बजे बच्चे का शव उनके स्वजन को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि कमरे में आग कैसे फैली, पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि फ्रिज का कंप्रेसर फटने से यह हादसा हुआ है।

परिवार का इकलौता था बेटा

उमेश भगत (50) अपनी पत्नी रामझड़ी देवी, दो बेटी और पांच वर्षीय बेटे के साथ रोहिणी सेक्टर-27 स्थित एक तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर रहते थे। उमेश पास के ही एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। पीड़ित परिवार मूलरूप से बिहार स्थित जिला छपरा के गांव बजरहीया का रहने वाला है।

घर से थोड़ी दूर था छठ घाट

पिता उमेश भगत ने बताया कि वह यहां परिवार के साथ बीते दो वर्ष से किराये के मकान में रहते हैं। शनिवार तड़के करीब 4:30 बजे पत्नी व दो बेटियों के साथ घर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित छठ घाट पर चले गए।

इस दौरान वह बेटे श्रीकांत को भी अपने साथ घाट पर ले जाने के लिए उठाया, लेकिन वह सोने की जिद्द करता हुआ कमरे में वापिस चला गया। उमेश का कहना है कि फिर वह बेटे को कमरे में ही छोड़कर नीचे सीढ़ियों के गेट पर ताला लगाकर घाट पर चले गए। कुछ ही देर बात पड़ोस के बच्चे घाट पर पहुंचे, उन्होंने हमारे घर में आग लगने की जानकारी दी।

भागकर घर पहुंचा तो पड़ोसी सीढ़ियों के गेट पर लगा ताला तोड़कर आग पर काबू पाने में जुटे थे। आग बूझने के बाद कमरे के अंदर जाकर देखा तो, उनका बेटा कमरे के एक कोने से जले हुए हालत में मिला। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बेटे को अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पीड़ित परिवार का दावा, फ्रिज का कंप्रेसर फटने से हुआ हादसा

उमेश भगत ने बताया कि उनका फ्रिज कई दिनों से खराब था, जो काफी गर्म हो रहा था। पहले इसे बंद कर दिया था। लेकिन छठ के दिन कुछ सामान खराब न हो, इसे फिर से चालू कर दिया था। हम लोगों के घाट पर जाने के बाद एसी का कंप्रेसर फटा है, जिसकी आवाज भी कुछ लोगों ने सुनी है।

इसके बाद ने पूरे कमरे को लपेटे में ले लिया। बेड, बिस्तर, फ्रिज, कूलर, आभूषण, हजारों रुपये नकद, बच्चों के स्कूल बैग व किताबें समेत घर के सारे सामान भी जल गए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सुल्तानपुरी में सिलेंडर फटने से घर गिरा, एक महिला की मौत; दूसरी अस्पताल में भर्ती

परिवार में छाया मातम का माहौल

इस हादसे के बाद से परिवार में मातम का माहौल छाया है। मां रामझड़ी देवी व दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि काश उनका बेटा उनके साथ छठ घाट तक जाता तो आज वह हम सभी के बीच होता। काफी मिन्नत के बाद एक बेटे की खुशी मिली। जो हमारे बुढा़पे का सहारा था। फिर से यह खुशी हमसे छीन गई।

हादसे के बाद सड़क पर आ गया परिवार

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके बेटे के साथ-साथ उनका जीवनभर की कमाई भी चली गई। अब परिवार का गुजारा करने के लिए कुछ भी उनके पास नहीं बचा है, सभ जलकर राख हो गया। पड़ोसी ने कुछ दिनों तक सहारा दिया है, उनके पास इतने पैसे भी नहीं है, जिससे की वह सामान खरीद सकें। ऐसे में पीड़ित परिवार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है। ताकि उन्हें कोई आर्थिक मदद मिल जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।