नई दिल्ली स्टेशन पर जिस्मफरोशी के दलाल, लड़कियों को बनाते हैं शिकार; चंगुल में फंसी कबड्डी खिलाड़ी ने सुनाई दास्तां
Delhi GB Road नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास जिस्मफरोसी के दलाल सक्रिय हैं। वह अकेली लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाते हैं। उन्हें कोठों पर बेच देते हैं। दलाल बंगाल व मणिपुर के बाद अब यूपी की रहने वाली लड़कियों को जीबी रोड के कोठे पर बेच रहे हैं। गिरोह के सदस्य पूरे स्टेशन परिसर में फैले रहते हैं।
मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली का सबसे बड़े रेड लाइट एरिया जीबी रोड (Red Light Area GB Road) में जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके नजदीक ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन है, जहां कोठे के दलाल लड़कियों को अकेला पाकर नौकरी का झांसा देकर उन्हें जीबी रोड पर चल रहे दह व्यापार के दलदल में छोड़ देते हैं।
गिरोह के सदस्य पूरे स्टेशन परिसर में फैले रहते हैं। उन्हें इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है कि उनकी बातों से ऐसा लगता ही नहीं कि वह दलाल हैं। इसीलिए भोलीभाली लड़कियां उनकी बातों में आ जाती हैं और उन्हें चंद रुपयों के लालच में उन्हें कोठे पर बेच दिया जाता है।
पुलिस ने दो नाबालिगों को छुड़ाया
हाल ही में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कियों को जीबी रोड के कोठे से छुड़ाया था, जिन्हें नौकरी का झांसा देकर और उनके दस्तावेज में छेड़छाड़ कर कोठे पर बेच दिया गया था। दोनों ही पिछले एक साल से देह व्यापार के दलदल में फंसी हुई थीं।कबड्डी में गोल्ड मेडेलिस्ट थी नाबालिग
दिल्ली पुलिस सूचना के आधार पर 17 जुलाई को जिन दो नाबालिग लड़कियों को 42 नंबर कोठे से छुड़ाया था, उनमें से एक यूपी में कबड्डी में जोनल लेवल की गोल्ड मेडेलिस्ट थी और स्टेट लेवल पर खेलने की तैयारी कर रही थी। 23 जून 2023 उसे स्कूल से गोल्ड मेडल मिलना था।
उसने अपनी मां से मेडल लेने के लिए साथ चलने को कहा, जिस पर मां ने साथ जाने को मना कर दिया। मामूली कहासुनी पर वह मां से झगड़ कर ट्रेन में बैठ गई और नई दिल्ली स्टेशन पर उतर गई।
प्राइवेट कंपनी का मैनेजर बनाने का दिया झांसा
बाहर निकल कर उसे समझ नहीं आया कि क्या करना, तभी मौका पाकर वह दलाल के निशाने पर आ गई और उसने प्राइवेट कंपनी का मैनेजर बनकर उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और कोठे पर बेच दिया। पिछले एक साल से वह कोठे पर जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी। पुलिस द्वारा कोठे से रिहा होने पर उसने अपबीती सुनाई तो सभी दंग रह गए।
उसने बताया कि ऐसी कई लड़कियां अभी भी देह व्यापार में फंसी हुई हैं। वहीं, दूसरी नाबालिग लड़की भी यूपी की ही रहने वाली थी, उसे भी नौकरी का झांसा देकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।