चिल्ला खेल परिसर के मुख्य द्वार पर लगे फूल के पौधे करेंगे स्वागत, डीडीए ने शुरू किया काम
मैदान के चारों ओर कई प्रजातियों के लगे रंगबिरंगे फूलों की खुशबू लोगों को एक खुशनूमा एहसास देगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इसके लिए नई योजना पर काम शुरु कर दिया है।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Thu, 27 Aug 2020 11:19 PM (IST)
नई दिल्ली [पुष्पेंद्र कुमार]। आने वाले समय में चिल्ला खेल परिसर बदला हुआ नजर आएगा। यहां के पार्क व अन्य खेल के मैदान की सूरत बदली सी नजर आएगी। चिल्ला खेल परिसर की ओर बढ़ते ही मुख्य द्वारों पर गमलों में लगे रंगबिरंगे फूलों के पौधे खिल खिलाते हुए सैर करने आ रहे लोगों का स्वागत करेंगे। मैदान के चारों ओर कई प्रजातियों के लगे रंगबिरंगे फूलों की खुशबू लोगों को एक खुशनूमा एहसास देगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण ने इसके लिए नई योजना पर काम शुरु कर दिया है।
वहीं डीडीए के उद्यान विभाग के कर्मचारियों कोरोना काल में शारीरिक दूरी का पालन कर सूरज की तपिश के बीच हजारों पेड़ को जीवित रखने का काम कर रहे हैं। उद्यान विभाग के कर्मचारी यमुना क्रीड़ा स्थल को हरा भरा व रंगबिरंगे फूलों के पौधों से संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्राधिकरण की पहल से परिसर में सुंदरीकरण के बाद हरियाली और स्वच्छता की झलक दिखने लगी है।
चिल्ला खेल परिसर के सचिव वाइ एस राणा ने बताया कि परिसर को संवारने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है। मैदानों व बगीचों को हराभरा रखने के लिए प्राधिकरण द्वारा नई योनजा बनाई जा रही है। पार्क की सुंदरता के लिए विशेष प्रजाति के पौधे भी लगाए जा रह हैं। तापमान के अनुसार पौधे लगाने के लिए विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि अधिकतम तापमान के बावजूद पौधे फूल-पत्ती सूख नहीं पाएं।
वहीं चिल्ला खेल परिसर के शिफ्ट इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि स्प्रिंकलर (फव्वारा) लगाकर पौधों व खाली मैदानों में पानी का छिड़काव व पावर स्प्रेयर मशीन में दवाई डालकर पेड़-पौधों पर छिड़काव किया जा रहा है। परिसर में कुछ हिस्से ऐसे है जिनकी बदहाली को लेकर आए दिन शिकायतें आ रही थी। लोगों की शिकायत पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने समस्या को संज्ञान में लेकर संवारने के कार्य में जुट गए है। कोरोना काल के चलते अभी लोग भी कम ही आ रहे हैं। प्राधिकरण ने क्रीड़ा स्थल को सुंदरीकरण कर बेहतर बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, सफाई व्यवस्था बेहतर होने के बाद लोग सुकून से सैर भी कर सकेंगे। Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।