Weather Forecast News Update: लगातार दूसरे दिन कोहरे ने किया परेशान, सड़क और रेल यातायात पर असर
मंगलवार को भी सुबह में दिल्ली में घना कोहरा रहा। इस वजह से कई इलाकों में दृश्यता बहुत कम हो रही। अगले दो दिन तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। साथ ही कोहरा भी रहेगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 07:39 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। दिल्ली-एनसीआर में कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह दिल्ली के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत समेत एनसीआर के अन्य शहरों में भी कोहरे का असर दिखा। दफ्तर जाने के लिए घरों से निकले वाहन चालकों को फॉग लाइट का सहारा लेना पड़ा। कोहरे के चलते ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी सुबह में दिल्ली में घना कोहरा रहा। इस वजह से कई इलाकों में दृश्यता बहुत कम हो रही। स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले दो दिन के दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। साथ ही कोहरा भी रहेगा।
इससे पहले दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का पहला कोहरा पड़ा। इस वजह से दिल्ली कोहरे के चादर में लिपटी रही। इस वजह से दिल्ली में पूरे दिन औसत दृश्यता एक हजार मीटर से कम रही। न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर दर्ज की गई, लेकिन दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा के कारण दृश्यता शून्य पर पहुंच गया। पालम एयरपोर्ट पर भी सुबह में दृश्यता शून्य रही। इस वजह से सर्दी के इस मौसम में पहली बार दृश्यता शून्य के स्तर पर पहुंची। इसका आंशिक असर उड़ानों पर भी पड़ा। इसके अलावा सुबह में घने कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ा।
स्काईमेट वेदर के मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने ट्वीट कर कहा कि पहली बार घने कोहरे के कारण पालम एयरपोर्ट की दृश्यता शून्य पर आ गई है। इस वजह से 6:30 बजे दोनों रनवे 28 और 29 पर दृश्यता सिर्फ 150 मीटर है। उन्होंने अपने ट्वीट में उड़ानों में देरी की संभावना भी जताई। मौसम विभाग का कहना है कि सफदरजंग के पास मध्यम कोहरा दर्ज किया गया। इस वजह से दिल्ली में सुबह साढ़े सात बजे न्यूनतम दृश्यता 300 मीटर रही और पूरे दिन दृश्यता एक हजार मीटर से कम रही। हालांकि दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में अच्छी धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।