Delhi Crime: मां के सामने बड़े भाई ने छोटे के सीने में कैंची घोंपकर कर दी हत्या, मकान को लेकर था विवाद
रोहित शराब के नशे में मां के घर पहुंचा और खुदकुशी की धमकी देने लगा। सवा छह बजे परिवार ने पीसीआर को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को शराब के नशे में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में आकर उसने हत्या कर दी।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 12:12 AM (IST)
नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। नंद नगरी इलाके में शनिवार रात मकान नाम न करने पर एक युवक ने अपने छोटे भाई के सीने में कैंची घोंपकर हत्या कर दी। भाई की हत्या के बाद आरोपित ने परिवार के दूसरे सदस्यों को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह से बच गए। आरोपित को किसी तरह से काबू किया। मृतक की पहचान यश (22) के रूप में हुई है। आरोपित रोहित (25) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
वारदात में इस्तेमाल कैंची को बरामद कर लिया है। भाई की हत्या से पहले आरोपित ने खुदकुशी की कोशिश की थी। हत्या समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर ही है। यश अपने परिवार के साथ ई-ब्लाक नंद नगरी में रहते थे। परिवार में मां माया देवी, दो भाई रोहित व प्रशांत हैं। यश एक कंपनी में डिलीवरी ब्वाय की नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2020 में उनके पिता देवेंद्र कुमार की कोरोना के चलते मौत हो गई थी, वह इलाके में फोटो स्टूडियो चलाते थे।
आरोपित को है शराब पीने की लतपति की मौत के बाद मकान उनकी पत्नी माया देवी के नाम हो गया था, जबकि रोहित स्टूडियो चलाने लगा। रोहित को शराब पीने की लत है, अक्सर वह घर में हंगामा करता था। वह चाहता था कि मां मकान को उसके नाम कर दे, जबकि उसकी मां का कहना था कि मकान तीनों भाइयों का है। रोहित की आदत से परेशान होकर गत अगस्त में मां ने उसे घर से बेदखल कर बाहर कर दिया। वह इस बात से काफी नाराज था।
पुलिस ने आरोपित को अस्पताल में भर्ती करवाया, वापस आकर की हत्या शनिवार शाम को रोहित शराब के नशे में मां के घर पहुंचा और खुदकुशी की धमकी देने लगा। सवा छह बजे परिवार ने पीसीआर को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को शराब के नशे में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। रात दस बजे आरोपित अस्पताल से फिर से मां के घर पहुंच गया और उसने जाते ही परिवार के सदस्यों से झगड़ा शुरू कर दिया। उसने घर में रखी कैंची उठाई और दोनों भाइयों के पीछे दौड़ पड़ा। मां की आंखों के सामने उसने यश को पकड़ कर उसके सीने में कैंची घोंप दी। परिवार ने यश को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोपपरिवार ने कहा अगर पुलिस आरोपित को छोड़ती नहीं तो बच जाती यश की जान परिवार का कहना है कि मकान नाम न होने पर रोहित अक्सर परिवार के सदस्यों को जान से मारने व खुदकुशी करने की धमकी देता था। वह शनिवार शाम को भी इसी इरादे से आया था, उसने जिस वक्त घर आकर खुदकुशी की कोशिश की। तभी परिवार ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी। पुलिस अगर रोहित को छोड़ती नहीं तो आज यश जीवित होता। जिला पुलिस का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक शराब पीकर घर में हंगामा कर रहा है, ऐसी सूचना नहीं थी वह खुदकुशी कर रहा है। इसलिए पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार में पसरा मातम यश के घर में मातम पसरा हुआ है। मां माया देवी का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। परिवार का कहना है कि रोहित की मान नाम करवाने की जिद के चलते यश इस दुनिया से चला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।