G20 का सफल आयोजन: दुनिया में बजा भारत का डंका, कस्टम की विजिटर बुक में कई देशों के राजदूतों ने की तारीफ
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के लिए किए गए अतिरिक्त इंतजाम की विभिन्न देशों के राजदूतों से जबरदस्त प्रशंसा मिली है। अमेरिका चीन जापान दक्षिण कोरिया सहित तमाम देशों के राजदूतों ने कस्टम विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर किए गए इंतजाम की तारीफ विजिटर्स बुक में की है। कस्टम विभाग ने विजिटर्स बुक में विदेशी मेहमानों द्वारा की गई प्रशंसा को साझा किया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 08:26 AM (IST)
नई दिल्ली, गौतम कुमार मिश्रा। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों के लिए किए गए अतिरिक्त इंतजाम की विभिन्न देशों के राजदूतों से जबरदस्त प्रशंसा मिली है।
अमेरिका, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया सहित तमाम देशों के राजदूतों ने कस्टम विभाग द्वारा एयरपोर्ट पर किए गए इंतजाम की तारीफ विजिटर्स बुक में की है। कस्टम विभाग ने विजिटर्स बुक में विदेशी मेहमानों द्वारा की गई प्रशंसा को साझा किया है।
आठ से 10 सितंबर तक शिखर सम्मेलन के दौरान विदेश से विभिन्न देशों के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के साथ पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को कस्टम व इमिग्रेशन की जरूरी प्रक्रिया से गुजरने के दौरान कोई कठिनाई नहीं हो, इसके लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे।
इसके तहत यहां विदेशी मेहमानों के लिए बनाए गए सेरेमोनियल लाऊंज में अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई। काउंटर के बाहर भी अधिकारियों की टीम इनकी मदद के लिए थी।
यह भी पढ़ें: Delhi Riots: सबूतों के अभाव में दिल्ली दंगों के दो आरोपी बरी, भीड़ पर किया था हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।