पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला फिर जाएंगे जेल? शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में काट चुके 10 साल की सजा
Former CM Omprakash Chautala हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चौटाला का बयान राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष दर्ज हुआ। बता दें पूर्व सीएम पहले भी शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दस साल की सजा काट चुके हैं। साल 2019 में इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा केस दर्ज हुआ।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपित हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सोमवार राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे।
103 प्रतिशत अधिक पाई गई संपत्ति से जुड़ा मामला
व्हील चेयर पर पहुंचे ओम प्रकाश चौटाला (Omprakash Chautala) ने विशेष न्यायाधीश विकास ढल के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। यह पूरा मामला 103 प्रतिशत अधिक पाई गई ओम प्रकाश चौटाला की संपत्ति से जुड़ा है। मामले में छापेमारी के दौरान चौटाला की 3.68 करोड रुपए की संपत्ति की जब्त कर ली थी।
चल-अचल संपत्ति जुटाए जाने के आरोप में अदालत कर रही सुनवाई
ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ वर्ष 1993 से 2006 के बीच गैर कानूनी तरीके से 2.81 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति जुटाए जाने के आरोप से जुड़े मामले पर अदालत सुनवाई कर रही है। बड़े पैमाने पर चौटाला द्वारा जुटाई गई संपत्ति में जमीन, भवन शामिल हैं।शिक्षक भर्ती घोटाला मामले (teacher recruitment scam cases) में ओम प्रकाश चौटाला पहले ही दस साल के कारावास की सजा काट चुके हैं। ईडी ने इस मामले में वर्ष 2019 में चौटाला के दिल्ली, सिरसा और पंचकूला स्थित 3.68 करोड़ रुपए की संपत्तियों को भी अटैच किया था और उनके विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें: YouTuber रजत दलाल को पूछताछ के बाद मिली जमानत, स्वाति मालीवाल ने हरियाणा DGP को लिखा था पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।