3 साल से फरार दिल्ली का पूर्व विधायक रामबीर शौकीन गिरफ्तार, केजरीवाल की लहर में भी जीत गया था चु्नाव
रामबीर शौकीन दिल्ली हाई कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए आया था। इस बीच हाई कोर्ट ने नियमानुसार रामबीर को सीएमएम की कोर्ट में जाने के लिए कह दिया। यह पर भी वह किन्हीं कारणों से आत्मसमर्पण नहीं कर पाया।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:38 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। Rambeer Shokeen arrested: 2 साल से भी अधिक समय से फरार दिल्ली का पूर्व विधायक रामबीर शौकीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कई संगीन मामलों में आरोपित रामबीर शौकीन को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त धर दबोचा जब वह कोर्ट में आत्मसमर्पण की तैयारी में था। दरअसल, रामबीर शौकीन दिल्ली हाई कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए आया था। इस बीच हाई कोर्ट ने नियमानुसार रामबीर को सीएमएम की कोर्ट में जाने के लिए कह दिया। यहां पर भी वह किन्हीं कारणों से आत्मसमर्पण नहीं कर पाया, इस बीच दिल्ली पुलिस को इसकी भनक लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रामबीर को गिरफ्तार कर लिया। यहां पर बता दें कि राम बीर शौकीन सितंबर, 2018 में सफदरजंग अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही में सस्पेंड कर दिया था। गौरतलब है कि रामबीर शौकीन दिल्ली के सबसे बड़े डॉन नीरज बवाना का मामा है।
यहां पर बता दें कि रामबीर शौकीन का संबंध कांग्रेस पार्टी से रहा है, लेकिन 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुंडका सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में रामबीर ने जीत दर्ज की थी और उन्होंने अरविंद केजरीवाल की 49 दिन की सरकार को समर्थन भी दिया था। रामबीर शौकीन दिल्ली के डॉन नीरज बवाना का मामा है और पुलिस कस्टडी में इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल से फरार हो गया था।
चकमा देकर हुआ फरार
सिसंबर, 2018 में रामबीर शौकीन पुलिस की कस्टडी से उस वक्त फरार हुआ जब पुलिस उसे केस की सुनवाई के लिए दिल्ली लेकर आई थी। सुनवाई से पहले रामबीर ने तबीयत खराब होने की शिकायत की। पुलिसकर्मी उसे लेकर सफदरजंग अस्पताल आए इसी दौरान उससे मिलने परिवार वाले भी सफदरजंग अस्पताल पहुंच गए। शौकीन जब अपने परिवार वालों से मिल रहा था उसी दौरान पुलिस को चकमा देेकर फरार हो गया।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।