Delhi Pollution: लोगों को बीमार कर रहा प्रदूषण, 10 में से चार परिवार लगा रहे डॉक्टरों के चक्कर; AQI 400 के पार
दिल्ली में सांसों पर संकट बना हुआ है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धुंध और कोहरे की चादर छाई हुई है। वायु प्रदूषण से लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। एक सर्वे के मुताबिक राजधानी में दस में से चार परिवार डॉक्टरों के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं एनसीआर में 33% लोग कफ सिरप ले रहे हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के चलते हर 10 में से चार परिवार चिकित्सकों के चक्कर लगा रहे हैं। चिंताजनक स्थिति यह कि ये परिवार पिछले तीन हफ्ते से इलाज व दवा ले रहे हैं। इसमें से नौ प्रतिशत ने सीधे क्लीनिक या अस्पताल जाकर चिकित्सकीय सलाह लेने की जगह सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सक से सलाह ली है।
एनसीआर में दीपावली के आस-पास से वायु प्रदूषण की समस्या गंभीर हुई है। सर्वेक्षण के अनुसार, इस तरह वायु प्रदूषण की समस्या के चलते 47% लोगों ने वायु प्रदूषण संबंधित दवाएं या उपकरण खरीदे। यह आंकड़े लोकल सर्कल नामक एक सर्वे संस्थान के है।
दिल्ली-एनसीआर के 33% लोग ले रहे कफ सिरप
सोशल मीडिया के माध्यम से उसने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम व फरीदाबाद के 21 हजार लोगों की राय जानी। सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली-एनसीआर के 33% लोग कफ सिरप ले रहे हैं, जबकि 20% ने पैरासिटामाल, 13-13% इनहेलर व नेबुलाइजर, 13% एंटीबायोटिक समेत अन्य का इस्तेमाल किया है।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है। आज मंगलवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों का एयर इंडेक्स चार सौ के पार कर गया। एक्यूआईसीएन के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे आनंद विहार का एक्यूआई 420, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 424, ओखला का 301 और मेजर ध्यानचंद स्टेडिमयम का 254 दर्ज किया गया है।इससे पहले, सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 350 के ऊपर दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता लगातार 13वें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बनी रही। वायु प्रदूषण बढ़ने से दिन-प्रतिदिन हवा दमघोंटू हो रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण को रोकने के लिए विशेष इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।