Move to Jagran APP

Delhi Fire: दिल्ली के प्रेम नगर में इमारत में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में एक घर में आग लगने से चार लोगों की दम घुटने से जान चली गई। आग सुबह करीब साढ़े तीन बजे लगी। दो दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। धुएं की चपेट में आए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिल्ली फायर सर्विस ने इसकी जानकारी दी है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Published: Tue, 25 Jun 2024 08:39 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jun 2024 08:44 AM (IST)
जिस मकान में आग लगी है उस गली में एकत्र लोग।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नजफगढ़ के प्रेम नगर इलाके में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा देर रात का है। मामले की जांच जारी है। आग कैसे लगी इसका पता लगाया जा रहा है। 

अग्निशमन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हादसे की सूचना देर रात करीब तीन बजे मिली। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने पहुंची। पता चला कि आग इमारत के पहले तल पर लगी है।

दम घुटने से हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, आग की शुरुआत कमरे में रखे सोफे से हुई जो फैल गई। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और इमारत में फंसे चार लोगों को बाहर निकालकर जाफरपुर स्थित राव तुलाराम अस्पताल पहुंचाया जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। मरने वाले एक ही परिवार के हैं, जिनमें पति पत्नी और इनके दो बेटे हैं। आशंका है कि दम घुटने से इनकी मौत हुई है।

इन लोगों की गई जान

  1. हीरा सिंह उम्र 48 वर्ष
  2. नीतू सिंह (46 वर्ष) पत्नी हीरा सिंह
  3. रोबिन पुत्र (22 वर्ष) हीरा सिंह
  4. लक्ष्य (21 वर्ष) पुत्र हीरा सिंह

This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.