Move to Jagran APP

Delhi Crime: खिड़की से बाहर झांकने पर चार शिक्षकों ने विद्यार्थी को जमकर पीटा, दूसरे कमरे में ले जाकर...

Delhi Crime यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वाेदय विद्यालय सी-2 में खिड़की से बाहर झांकने पर चार शिक्षकों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीट दिया। आरोप है लात घूसों से पीटने की वजह से छात्र को काफी चोट आई है। घायल का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है। विद्यार्थी की मां की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को मारपीट धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की है।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 22 Sep 2023 11:21 PM (IST)
Hero Image
आरोप है कि लात-घूसों से पीटने की वजह से छात्र को काफी चोट आई है।

पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: यमुना विहार स्थित राजकीय सर्वाेदय विद्यालय सी-2 में खिड़की से बाहर झांकने पर चार शिक्षकों ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पीट दिया। आरोप है कि लात-घूसों से पीटने की वजह से छात्र को काफी चोट आई है।

घायल का इलाज आरएमएल अस्पताल में चल रहा है। विद्यार्थी की मां की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को मारपीट, धमकाने समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी की है। पुलिस ने बच्चे को पीटने वाले चारों शिक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान शुभम रावत, निशांत, अनुपम व एसएस पांडेय के रूप में हुई है।

माफी मांगने पर भी नहीं पसीजा शिक्षक का दिल

विद्यार्थी अपने परिवार के साथ महालक्ष्मी एन्क्लेव में रहता है। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। विद्यार्थी की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को उनका बेटा कक्षा की खिड़की से नीचे झांक रहा था। आरोप है कि इससे नाराज होकर अंग्रेजी के शिक्षक शुभम रावत ने उसे पीट दिया और कक्षा से बाहर निकाल दिया। उस दौरान बच्चे ने माफी मांग ली।

कुछ देर के बाद फिर से शिक्षक उनके बच्चे की कक्षा में आया और उसे अपने साथ एक अलग कमरे में ले गया। वहां पर अन्य तीन शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चे को लात घूसों से पीट दिया। किसी को कुछ भी बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

जब घर पहुंचा विद्यार्थी...

पीड़ित घर गया और उसकी हालत देखकर परिवार को शक हुआ। परिवार ने बच्चे से बात की तो उसने पिटाई के बारे में बताया। अगले दिन परिवार बच्चे को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य के पास पहुुंचे। इसपर प्रधानाचार्य ने उनसे माफी मांगी।

बच्चे की तबीयत खराब होने पर पहले उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। घर पर आने के बाद उसकी तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया। स्वजन का आरोप है कि पिटाई से बच्चे के सीने व हाथ में चोट आई है।

यह भी पढ़ें- Delhi: ‘बड़ा हो गया है, धमाकेदार काम कर’; अपराध की दुनिया में धकेलने के लिए गैंगस्टर्स दे रहे युवाओं को लालच

बच्चे की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर चार शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-डॉ. जाय टिर्की, उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त।

मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है, वह पूरे मामले की जांच करेगी। एमएलसी रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

-रजिया बैगम, उत्तर पूर्वी जिला उप शिक्षा निदेशक

रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन

यह भी पढ़ें- खूंखार आवारा कुत्तों का भयावह आतंक! दिल्ली में हर रोज हजारों लोग बन रहे शिकार; ये आंकड़े देख कांप जाएगी रूह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।