Move to Jagran APP

यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, 10वें फ्लोर से गिरकर चार साल की बच्ची मौत

हादसा सोसायटी के 10वें फ्लोर पर फ्लैट नंबर एफ 1001 में मनीष सचदेव की बेटी के साथ हुआ।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 21 Feb 2018 10:11 AM (IST)
Hero Image
यूपी के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, 10वें फ्लोर से गिरकर चार साल की बच्ची मौत

गाजियाबाद (जेएनएन)। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले  में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां पर इंदिरापुरम स्थित अहिंसा खंड की एक सोसायटी के 10वें फ्लोर की बालकनी से गिरकर चार साल की बच्ची मायरा की मौत हो गई। परजिनों को तोड़कर रख देने वाला यह पीड़ादायक हादसा सोमवार शाम 5.45 मिनट पर हुआ। उस समय बच्ची घर पर मायरा अकेले अपने कमरे में सो रही थी। दरअसल सोकर उठी तो घर पर कोई नहीं मिला और वह बालकनी से नीचे झांकने लगी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद से सोसायटी में रहने वाले लोग काफी सहमे हुए हैं।

हादसे के दौरान कोई नहीं था घर 

हादसा सोसायटी के 10वें फ्लोर पर फ्लैट नंबर एफ 1001 में मनीष सचदेव की बेटी के साथ हुआ। वह प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। घटनाक्रम के मुताबिक, सोमवार शाम मनीष की पत्नी नेहा किसी काम से बाहर गई थी,वहीं बड़ी बेटी परी ट्यूशन गई हुई थीं।

शाम के समय बच्ची मायरा की नींद खुली तो किसी को भी घर में नहीं पाकर वह बालकनी की तरफ पहुंच गई। यहां वह कुर्सी पर चढ़कर बालकनी के आगे खड़ी होकर पार्क की तरफ देखने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। पड़ोसियों की मदद से बच्ची मायरा को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोसायटी के लोागें का कहना है कि अगर बालकनी में लोहे का जाल लगा होता तो मायरा की जान बच सकती थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।