कम ब्याज दर पर होम लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड तरुण मल्होत्रा सहित तीन को गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपियों के नाम अखिल और अर्जुन के रूप में हुई है।
By Edited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 06:06 PM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। मध्य जिला पुलिस ने कम ब्याज दर पर होम लोन दिलाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड तरुण मल्होत्रा सहित तीन को गिरफ्तार किया है। अन्य दो आरोपियों के नाम अखिल और अर्जुन के रूप में हुई है। सभी हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं।
साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी बदमाश अखबार में विज्ञापन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। उनके पास से 28 मोबाइल, 30 सिम कार्ड और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं। उन्होंने राजेंद्र नगर की रहने वाली महिला से करीब साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी की थी। इसके अलावा गिरोह कई अन्य लोगों से भी ठगी कर चुका है।
अखबार में देखा विज्ञापन मध्य जिला के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी महिला को पटेल नगर में नया घर खरीदने के लिए लोन की जरूरत थी। इसी बीच उन्होंने अखबार में गौतम फाइनेंस के नाम का विज्ञापन देखा। उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। उनसे फाइल चार्ज के रूप में 20 हजार रुपये मांगे गए। इसके भुगतान के बाद ठगों ने उनसे सिक्योरिटी मनी के तौर पर पहले चार लाख 49 हजार रुपये और बाद में 82 हजार रुपये अकाउंट में स्थानांतरित करवा लिए। इसके बाद बदमाशों ने उनसे संपर्क तोड़ लिया।
बना लिया खुद का गिरोह
पीड़िता ने इसकी शिकायत 13 अप्रैल को राजेंद्र नगर थाना पुलिस में की। इस मामले में पुलिस ने मुखर्जी नगर इलाके से अखिल और अर्जुन को गिरफ्तार किया। अखिल ने पुलिस को बताया कि वह छह माह पहले नौकरी के लिए दिल्ली आया था। इसी दौरान वह गिरोह के मास्टरमाइंड तरुण मल्होत्रा के साथ काम करने लगा। बाद में उसने अर्जुन को भी बुला लिया। सूचना के बाद पुलिस ने नवादा इलाके से तरुण को भी दबोच लिया। तरुण पहले बिट्टू खान नाम के बदमाश के साथ ठगी करता था। बिट्टू खान के जेल में जाने के बाद उसने खुद का गिरोह बना लिया।यह भी पढ़ें: दिल्ली महिला आयोग ने नाबालिग बच्ची को कराया मुक्त, स्वाति ने कहा- मानवता दांव पर लगी है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।