Delhi News: अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट में छूट दिलाने के नाम पर 30 से अधिक लोगों से ठगी, आरोपित गिरफ्तार
Delhi News दिल्ली में अंतराष्ट्रीय हवाई टिकट पर छूट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अंतराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट पर 25 से 30 फीसदी छूट दिलाने के नाम पर करीब 30 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है।
By AgencyEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 15 Oct 2022 03:23 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में अंतराष्ट्रीय हवाई टिकट पर छूट दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित अंतराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट पर 25 से 30 फीसदी छूट दिलाने के नाम पर करीब 30 से अधिक लोगों के साथ ठगी कर चुका है। आरोपित की पहचान 42 वर्षीय जम्मू निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। सौरभ कुमार नामक यात्री ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपित 25 से 50 प्रतिशत की भारी छूट के साथ अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन टिकट प्रदान करता था। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन्हें 95,000 रुपये का टिकट दिया, जबकि वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,25,000 रुपये थी।
वहीं, शिकायतकर्ता ने उनसे पोर्ट ऑफ स्पेन के 7 टिकटों के लिए संपर्क किया। उसकी कीमत वेबसाइट पर 12,25,000 रुपये में दिखाई गई थी। अधिकारी ने कहा कि कुमार ने उन्हें 9,75,000 रुपये की कीमत पर टिकट उपलब्ध कराने का दावा किया था और खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा। पीड़ित ने बताया कि खाते में पैसे जमा कराने के बाद आरोपित ने दो होल्ड टिकट भेजे थे और बाद में यात्रा से दो दिन पहले कन्फर्म टिकट का आश्वासन दिया था।
उधर, दिल्ली से सटे नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित सोसायटी में बच्चों के झगड़े में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की गई। आरोप है कि एक बच्चे के पिता ने महिला से मारपीट की। महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपित ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हाथ लगाकर अश्लील हरकत की।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि उसका बेटा दूसरे बच्चे के साथ सोसायटी में खेल रहा था। दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े में दूसरे बच्चे के पिता ने महिला से मारपीट कर दी।
ये भी पढ़ें- Delhi News: सीलमपुर इलाके में रुपयों के लेनदेन में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, घटना सीसीटीवी में कैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।