Move to Jagran APP

लाखों की ठगी के लिए शख्स ने चुना इंस्टाग्राम का रास्ता, एयरलाइंस में नौकरी लगावाने का देता था झांसा; गिरफ्तार

मध्य जिले की साइबर सेल थाना पुलिस ने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपित को हरियाणा के हिसार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रोहित 50 से अधिक लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है।

By Dhananjai MishraEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 06 Apr 2023 07:20 PM (IST)
Hero Image
नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपित को हरियाणा के हिसार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मध्य जिले की साइबर सेल थाना पुलिस ने एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपित को हरियाणा के हिसार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रोहित 50 से अधिक लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। वह गत दो वर्ष से ठगी कर रहा था। पुलिस ने आरोपित के पास तीन मोबाइल, तीन डेबिट कार्ड, चार सिम कार्ड और 60 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि दिसंबर में प्रवीण कुमार ने शिकायत दी थी, बताया गया कि उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा उसे खोलने पर एयरलाइंस जाब आल इंडिया के नाम पर आईडी खुली। इस पर उन्होंने पहले पंजीकरण के नाम पर साढ़े सात सौ रुपये दिए, उसके बाद उन्हें एक फोन आया।

फोन करने वाले ने खुद को एयरलाइंस की भर्ती सेवा से राहुल के रूप में पेश किया। उसने कहा कि उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है।इसके बाद पीड़ित से आरोपित ने गेट पास शुल्क, बीमा, सुरक्षा राशि के नाम पर 8.69 लाख रुपये जमा करा लिया गया। इसके बाद भी पीड़ित से पैसे मांगे जा रहे थे। ऐसे में पीड़ित को शक हुआ। मामले की जांच के दौरान आरोपित के बैंक विवरण और कॉल रिकार्ड विवरण की जांच की गई।

बैंक रिकॉर्ड में उपलब्ध पता फर्जी पाया गया। बैंक खाता ऑनलाइन के माध्यम से खोला गया था। बैंक स्टेटमेंट के विश्लेषण से पता चला कि ज्यादातर पैसे हरियाणा के हिसार से निकाले गए, आरोपित के मोबाइल फोन की लोकेशन भी हिसार में थी। ऐसे में पुलिस ने टीम ने आरोपित रोहित को हिसार से गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपित के अन्य साथियों की पुलिस कर रही तलाश

पूछताछ में पता चला कि आरोपित गत दो वर्ष से ठगी कर रहा था। पानीपत के रहने वाले सागर नाम के युवक ने आरोपित को इंटरनेट मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बना कर ठगी करने की तरकीब बताई थी। आरोपित चार फर्जी बैंक खातों में ठगी की रकम जमा करता था। फिलहाल पुलिस आरोपित अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।