Delhi: हवाला और ड्रग्स तस्करी का डर दिखा पूर्व DGP की भतीजी के खाते किए खाली, कई दिन घर में कैद रही पीड़िता
जालसाजों ने पूर्व डीजीपी की भतीजी को हवाला और ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसने की बात कहकर उनसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपितों ने महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे एक अपराधी के लिए काम करने का आरोप लगाया। ठगों ने पीड़िता को झांसे में फंसाने के लिए बताया कि उनके द्वारा ताइवान भेजे जाने वाले पार्सल के अंदर ड्रग्स और कई संदिग्ध सामान हैं।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 23 Sep 2023 08:32 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जालसाजों ने पूर्व डीजीपी की भतीजी को हवाला और ड्रग्स तस्करी के मामले में फंसने की बात कहकर उनसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। आरोपितों ने महिला पर मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे एक अपराधी के लिए काम करने का आरोप लगाया। ठगों ने पीड़िता को झांसे में फंसाने के लिए बताया कि उनके द्वारा ताइवान भेजे जाने वाले पार्सल के अंदर ड्रग्स और कई संदिग्ध सामान हैं।
इसके बाद अलग-अलग तरह का भय दिखाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता नवीना अपनी मां के साथ सर्वोदय एन्क्लेव में रहती हैं। उनका कहना है कि 15 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई।
ताइवान के शहर को भेजा पार्सल
कॉल करने वाले ने खुद का नाम राजीव राय बताकर कहा कि वह कुरियर कंपनी के कर्मचारी हैं। आरोपित ने महिला से कहा कि उनके पास एक पार्सल आया है। जालसाज ने कहा यह पार्सल महिला द्वारा ताइवान के ताइपाइ शहर निवासी झांग लिन को भेजा है। जबकि पीड़िता ने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा था।फिर पीड़िता को बताया गया कि पार्सल में पांच पासपोर्ट, पांच क्रेडिट कार्ड, कपड़े, 150 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स और एक लैपटाप है। आरोपित ने कहा कि वह मामले को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर कर रहा है। आरोपित ने महिला से कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसने एक फर्जी गिरफ्तारी आदेश भी पीड़िता के वॉट्सऐप पर भेज दिया।
फर्जी डीसीपी बोला- पांच शहरों में सक्रिय हैं तुम्हारे आधार कार्ड
ठग राजीव राय से बात होने के बाद शिकायतकर्ता के पास बलसिंह राजपूत नाम के व्यक्ति ने कॉल की। उसने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच डीसीपी बताया। आरोपित ने पीड़िता से कहा कि उन्हें अपना फोन बंद नहीं करना चाहिए, चूंकि वह जांच और निगरानी के दायरे में हैं।जालसाज ने महिला को डराने के लिए कहा कि उनका आधार कार्ड पांच शहरों में सक्रिय है। इनमें दिल्ली, तमिलनाडु, गोवा, बंगलुरू और मुंबई शामिल है। यह सुनकर महिला और डर गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।