Move to Jagran APP

कोरोना मरीजों के घर पर लंच व डिनर की फ्री होम डिलीवरी, इन 2 मोबलाइन नंबर पर करें संपर्क

चाणक्य लक्ष्मी का रूप बनकर लक्ष्मी नगर के कोरोना संक्रमितों तक लंच और डिनर की होम डिलीवरी कर रही है। वह भी ऐसे वक्त में जब राजधानी दिल्ली के लोग भीषण रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:27 AM (IST)
Hero Image
कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क 2 वक्त का खाना पहुंचाया जा रहा है।
नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। दिल्ली के कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, चाणक्य सेवा सोसायटी समाज सेवा के तहत कोरोना मरीजों के लिए घर पर ही लंच और डिनर की होम डिलीवरी कर रहा है। पिछले एक पखवाड़े से दिल्ली में कोरोनाकाल में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं, जब अपनाें ने ही कोरोना संक्रमित होने पर साथ छोड़ दिया। इस मुश्किल वक्त में चाणक्य 'लक्ष्मी' का रूप बनकर लक्ष्मी नगर के कोरोना संक्रमितों तक लंच और डिनर की होम डिलीवरी कर रही है। वह भी ऐसे वक्त में जब राजधानी दिल्ली के लोग भीषण रूप से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे हैं।

संस्था के अध्यक्ष ज्ञान सेठ ने बताया कि लॉकडाउन में सामाजिक संगठनों ने आगे बढ़कर जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की थी, लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए। लॉकडाउन के बाद परिस्थिति काफी तेजी से बदली है और संक्रमण की गति में भी काफी तेजी आई है।

संस्था पिछले एक महीने से लक्ष्मी नगर क्षेत्र के कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क 2 वक्त का खाना पहुंचा रही है, ताकि संक्रमितों को खाने की वजह से परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि सरकारें अपना काम कर रही हैं और सामाजिक संगठनों की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी बनती है। उन्हीं जिम्मेदारी को समझते हुए संस्था आगे बढ़कर लोगों की मदद कर रही है। रोजाना 20 से 30 संक्रमितों के घरों पर खाने की होम डिलीवरी करवाई की जा रही है।

इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर मंगवा सकते हैं खाना

महासचिव उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि संस्था ने 8923792681 और 8929267789 हेेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं। इन नंबर पर कॉल व वाट्सएप करके कोरोना संक्रमित लंच व डिनर की बुकिंग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लंच के लंच के लिए सुबह दस बजे तक लोगों को बुकिंग करनी होती है और डिनर के लिए शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया हुआ है। ऑर्डर मिलने के बाद समय से संस्था के सदस्य खाने संक्रमितों के घर तक पहुंचा देते हैं। उन्होंने बताया कि खाना पहुंचाने के साथ ही सदस्य अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं, वह संक्रमितों के घर के बाहर ही खाना रख देते हैं। उसके बाद फोन करके उन्हें सूचना दे देते हैं। उन्होने बताया कि लोगों को खाना पहुंचाने का काम ओ भी जारी रहेगा।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।