गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा ने कोर्ट से लगाई गुहार, कहा- मुझ पर सभी फर्जी आरोप लगाए गए हैं
फ्रीलांस पत्रकारिता करने वाले गिरफ्तार राजीव शर्मा ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत की मांग की है। याचिका में कहा है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह निराधार हैं।
By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 21 Sep 2020 07:53 AM (IST)
नई दिल्ली, राकेश कुमार सिंह। चीन के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के अधिवक्ता ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि पत्रकार पर पुलिस ने जासूसी का झूठा मामला दर्ज किया है। उसके खिलाफ जुटाए गए सुबूत भी सुनियोजित हैं। इस मामले में दिल्ली की एक अदालत में 22 सितंबर को सुनवाई हो सकती है।
वरिष्ठ अधिवक्ता अदिश अग्रवाल ने दावा किया है कि 14 सितंबर को पुलिस ने पत्रकार को हिरासत में लिया था। इसके बाद पूरी रात उनके घर की तलाशी ली, लेकिन कोई सुबूत नहीं मिला था। यही वजह है कि एफआइआर की न तो कोई कॉपी ऑनलाइन अपलोड की गई और न ही पुलिस ने उन्हें इसकी कॉपी दी है। पुलिस ने सिर्फ चीनी मीडिया के साथ काम करने के आधार पर राजीव पर आरोप लगाए हैं। वह न तो कानून से भाग रहे हैं और न ही उनसे गवाहों को प्रभावित करने या सुबूतों से छेड़छाड़ का खतरा है। इधर, राजीव शर्मा के परिवार के सदस्यों ने भी पुलिस पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। राजीव शर्मा को स्पेशल सेल ने चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में पीतमपुरा से गिरफ्तार किया था। उस पर गलवन घाटी, डोकलाम सहित रक्षा मंत्रालय से जुड़ी अहम सूचनाएं चीन के जासूस को देने का आरोप है।
गृह मंत्री पर किताब लिख रहा था राजीव शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा, चीनी महिला किंग शी और नेपाली युवक शेर सिंह से रविवार को भी स्पेशल सेल व आइबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां रविवार को दिनभर पूछताछ करती रहीं। इनसे लोधी कॉलोनी स्थित सेल के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। राजीव गृह मंत्री अमित शाह पर कई महीने से किताब लिख रहा था। इससे जुड़े दस्तावेज स्पेशल सेल ने 14 सितंबर की रात ही उसके घर से बरामद कर लिए थे। वहां से मोबाइल, लैपटॉप, एलआइसी के दस्तावेज, पासपोर्ट और आइटी की फाइल भी मिली थी। इनसे भी सुबूत जुटाए जा रहे हैं।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।