Move to Jagran APP

Delhi Crime: मजाक-मजाक में दोस्त को मार दी गोली, चौंकाने वाली वजह आई सामने

दिल्ली के के रणहौला थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर शनिवार की रात शराब पी रहे दोस्त ने एक-दूसरे पर गोली तान दी। जिसके बाद दूसरा बंदूक हटाने के लिए कहता रहा। इसी बीच गोली चल जाती है और दोस्त को कंधे में लग जाती है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

By Sonu Rana Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
Delhi Crime: मजाक-मजाक में दोस्त पर चलाई गोली, कंधे पर लगी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के रणहौला थाना इलाके में शनिवार रात को शराब पी रहे दोस्त ने मजाक-मजाक में अपने ही दोस्त को गोली मार दी। गोली उनके कंधे में लगी।

दोस्तों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान द्वारका सेक्टर 16 के जनता फ्लैट के सूरज कुमार के रूप में हुई है। रणहौला थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

शाम को अपने दोस्त के साथ पी रहे थे शराब 

जानकारी के अनुसार, सूरज कुमार अमेरिकन एंबेसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। वह तीन भाई बहन हैं और उनके पिता द्वारका के एक स्कूल में काम करते हैं। शनिवार शाम को वह अपने दोस्त सौरभ के साथ शराब पी रहे थे।

शराब पीते-पीते एक-दूसरे पर तान दी गोली

इस दौरान सौरभ को उसके दोस्त राकी का काल आया। दोनों बापरौला में अपने दोस्त रोहित के प्लॉट में चले गए। प्लॉट में रोहित, रॉकी, पवन और अंकित पहले से बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने बताया कि वह उन्हें पहले से जानते हैं। क्योंकि वह पहले इसी इलाके में रहते थे।

शराब पीते-पीते रोहित ने अपनी पिस्टल निकाल ली और एक-दूसरे पर तानने लगा। उन्होंने रोहित को पिस्टल वापस रखने को कहा, लेकिन रोहित ने पिस्टल वापस नहीं रखी। मजाक मजाक में रोहित ने गोली चला दी और गोली उनके कंधे में लगी व खून निकलने लगा।

पुलिस अब इस एंगल से कर रही तलाश

उनके साथी उन्हें अस्पताल में लेकर गए। इस मामले में पहले मोहन गार्डन थाना पुलिस को जानकारी दी गई थी। बाद में मामले को रणहौला थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। पुलिस (Delhi Police) पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रोहित कहां से पिस्टल लेकर आया था।

वहीं पर दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के कबीर नगर में बीते शुक्रवार की रात फैक्ट्री से खाना लेने स्कूटी से घर जा रहे तीन दोस्तों से तीन बाइक वालों ने लूटपाट की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने कारोबारी और उसके दोस्त पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। बदमाशों ने उन्हें लहूलुहान करने के बाद उनके पास से मोबाइल व स्कूटी लूट ली।

अपनी बाइक को बदमाश मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए। घायल हालात में कारोबारी नदीम और उसके दोस्त को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: बीकानेर हाउस की होगी कुर्की, जारी हुआ वारंट, जेडी को 29 नवंबर को पेश होने का दिया निर्देश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।