Delhi: 'गली-गली केरल स्टोरी' से लेकर 'न राम के न आम के' तक... विवादित फिल्मों को लेकर गरमाई दिल्ली की सियासत
विवादित फिल्मों को दिल्ली के नेता अपनी विरोधी पार्टियों पर हमला करने के लिए हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं। फिल्म द केरल स्टोरी में लव जिहाद को लेकर बवाल हुआ था। अब आदिपुरुष में इस्तेमाल हुई घटिया भाषा को लेकर विवाद चल रहा है।
जब JNU पहुंचा द केरल स्टोरी विवाद
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भी द केरल स्टोरी को लेकर जमकर राजनीति हुई। फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर एसएफआई और एबीवीपी आमने-सामने थे। केरल के 'लव जिहाद' के विषय पर आधारित 'द केरल स्टोरी' को लेकर एसएफआी ने विरोध जताया था। वहीं, एबीवीपी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के पक्ष में था।''गली-गली कितनी केरल स्टोरी''
इस मामले को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा, ''दिल्ली में एक और श्रद्धा की दर्दनाक हत्या हुई है। इस बार हत्या सरेआम सड़क पर सबके सामने हुई है। आख़िर कब तक? गली-गली कितनी केरला स्टोरी ? कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी बेटियां यूं आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी।'' कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई थी।दिल्ली में एक और श्रद्धा की दर्दनाक हत्या
इस बार हत्या सरेआम सड़क सबके सामने सड़क पर
आख़िर कब तक ? गली गली कितनी केरला स्टोरी ?
कब तक नाबालिग श्रद्धा या साक्षी बेटियाँ यूँ आफ़ताब और सरफ़राज़ जैसे हैवानों की बलि चढ़ती रहेंगी pic.twitter.com/bCaugcncuR
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 29, 2023
'आदिपुरुष' को लेकर संजय सिंह को आया गुस्सा
संजय सिंह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, ''क्या कल्पना के आधार पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान जी के बारे में कुछ भी दिखा सकते हैं? BJP का ना हिन्दू धर्म में यकीन है और ना ये भगवान राम को मानते हैं, ना इनका रामायण और रामचरितमानस से कोई लेना-देना है।''BJP वाले ना भगवान राम के हैं, ना आम के हैं, ना किसी काम के हैं
इस फ़िल्म में कल्पना के आधार पर माता सीता को 'छुरी' लगा दी गई।
क्या कल्पना के आधार पर 'रामायण' भी बदल डालोगे?
BJP वाले हिन्दू धर्म को मानने वाले नहीं, विनाश करने वाले हैं।
PM Modi, JP Nadda भगवान राम, माता सीता और… pic.twitter.com/E9b7DMMD4v
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2023