स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किला पर फुल ड्रेस रिहर्सल, परखी जाएगी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से लेकर लालकिला तक सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त किए गए हैं कि ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। लालकिला व प्रधानमंत्री के रूट समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस व पारा मिलिट्री की तैनाती की गई है। 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए दिल्ली पुलिस इस बार भी सुरक्षा बंदोबस्त कुछ बदलाव किए हैं। रक्षा और गृह मंत्रालय की निगरानी में सेना, पारा मिलिट्री और सभी केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली पुलिस करीब दो माह से सुरक्षा तैयारी में जुटी हुई थी।
कड़ी चौकसी का ही नतीजा है कि बीते दिनों स्पेशल सेल ने राजधानी से आईएसआईएस के एक आतंकी को दबोच लिया। हो सकता है उसकी मंशा स्वतंत्रता दिवस समारोह वाले दिन अथवा पहले राजधानी को दहलाने की हो। दहशतगर्दों के किसी भी तरह के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तैयारी कर ली है।
सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त
सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास से लेकर लालकिला तक सुरक्षा के बेहद खास बंदोबस्त किए गए हैं कि ताकि कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। लालकिला व प्रधानमंत्री के रूट समेत पूरी दिल्ली में जगह-जगह पुलिस व पारा मिलिट्री की तैनाती की गई है। 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इसको लेकर कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा। इससे सभी एजेंसियां सुरक्षा तैयारियां परखेगी। अगर कहीं खामियां का पता चलेगा तो उसे दुरुस्त किया जाएगा।बंदरों को भगाने के लिए लंगूर का बंदोबस्त
पुलिस अधिकारी के मुताबिक पिछले साल फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान डमी प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान एक बंदर के आ जाने से सुरक्षा कर्मियों के होश उड़ गए थे। इससे सभी एजेंसियों के सुरक्षा तैयारियों की जांच की गई थी। उसे देखते हुए बंदरों को भगाने के लिए इस बार लंगूर का भी बंदोबस्त किया गया है।स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहले हर साल एनसीसी के करीब 1000 बच्चे भाग लेते थे। इस बार एनसीसी के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के बच्चे भी समारोह में भाग लेंगे। यानी करीब 2,500 बच्चे भाग लेंगे। इस बार 24 अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर देश वासियों के सामने मिसाल पेश करने वाले लोगों को समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया गया है।
छतों पर एंट्री एयरक्राफ्ट व एयर डिफेंस गन लगाए गए
हर साल की तरह इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था में सेना के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, एसपीजी, एयरफोर्स व देवी समेत दिल्ली पुलिस को लगाया गया है। आसमान से कोई लालकिला व उसके आसपास ड्रोन, बैलून, पारा ग्लाइडर व अन्य तरीके से हमला न कर दे, इसके लिए लालकिला, आईएसबीटी, गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर, सिविक सेंटर (निगम मुख्यालय) आदि 300 से अधिक ऊंची इमारतों की छतों पर एंट्री एयरक्राफ्ट व एयर डिफेंस गन लगाए गए हैं। इन हथियारों के जरिए हवाई हमले से मिनटों में निपटा जा सकेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।