Move to Jagran APP

G-20 Delhi: डॉक्टरों की 80 टीमें तैयार, वर्चुअल हेल्पडेस्क App से मिलेगी पल-पल की जानकारी

G-20 Delhi दिल्ली यातायात पुलिस ने कई देशों में पूर्व में हुए बड़े आयोजनों का विश्लेषण कर जी-20 के लिए यातायात प्रबंधन की योजना तैयार की है। विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यातायात प्रबंधन योजना दिल्ली की जनता की सहूलियत को देखते बनाया गया है ताकि लोगों को समस्या न हो। इसे देखते हुए वर्चुअल हेल्पडेस्क एप बनाया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 06:56 AM (IST)
Hero Image
G-20 Delhi: डॉक्टरों की 80 टीमें तैयार, वर्चुअल हेल्पडेस्क App से मिलेगी पल-पल की जानकारी
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो/जागरण संवाददाता। एलजी वीके सक्सेना ने शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए चल रहे कार्य और तैयारी की समीक्षा के लिए एक और उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में मुख्य सचिव एवं विभिन्न विभागों एवं एजेंसियों के प्रमुख शामिल थे। अब अगली समीक्षा बैठक 31 अगस्त को होगी। इस दौरान एलजी ने जोर देकर कहा कि जी-20 को लेकर जारी सभी परियोजनाओं को खत्म करने के लिए अगले सात दिन काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में नागरिक, विद्युत, बागवानी, चिकित्सा और सुरक्षा की तैयारी में कोई कमी न रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जाना चाहिए। उन्होंने सम्मेलन के प्रमुख कार्यक्रम स्थल आइटीपीओ में निर्बाध बिजली आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली और बिजली विभाग से इसे गड़बड़ी मुक्त बनाने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए माक ड्रिल करने व बिजली विभाग और आइटीपीओ के अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय बनाने के निर्देश भी दिए। एलजी को बताया गया कि किसी भी आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के लिए सभी सरकारी अस्पताल पूरी तरह से तैयार और सुसज्जित हैं। प्रत्येक अस्पताल में तीन टीमों के साथ डॉक्टरों और प्रशिक्षित चिकित्साकर्मियों की कुल 80 टीमें हैं। आयोजन के दौरान 70 उन्नत और 60 पूरी तरह से सुसज्जित एंबुलेंस सेवा में लगाई जाएंगी। निजी अस्पतालों को भी खुद को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। सभी टीमों का सत्यापन हो चुका है और मेडिकल किट भी तैयार हैं।

शिखर सम्मेलन स्थल और सभी निर्दिष्ट होटल, जहां गणमान्य व्यक्ति ठहरेंगे, वहां भी एंबुलेंस तैनात रहेंगी। सभी चिकित्साकर्मियों को वर्दी में रहने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एजेंसियों को अगले मंगलवार तक सड़कों पर दिशा-निर्देशक लगाने के लिए कहा गया है। बैठक में सुरक्षा पहलुओं के मद्देनजर एलजी को आश्वस्त किया गया कि सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह के खतरे, जैसे- आतंक, परमाणु, जैविक, रासायनिक, सामान्य कानून और व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

होटलों का फायर सेफ्टी आडिट करने का निर्देश

अग्निशमन विभाग ने एलजी को बताया गया कि फयर टेंडरों को निर्धारित होटलों में तैनात रहने का आदेश दिया गया है। एलजी ने प्राथमिकता के आधार पर सभी निर्दिष्ट होटलों का फायर सेफ्टी आडिट जल्द पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही कुल 66 फायर टेंडर तैयार रखे गए हैं। आइटीपीओ में पांच फायर टेंडर तैनात रहेंगे और कुछ फायर टेंडर स्टैंडबाय पर भी रहेंगे। विभिन्न होटलों के लिए 23 वाहन निर्धारित किए गए हैं।

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर होगी कार्रवाई

एलजी को बताया गया कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और ऐसा करने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्चुअल हेल्पडेस्क एप से मिलेगी पल-पल की जानकारी

दिल्ली यातायात पुलिस ने कई देशों में पूर्व में हुए बड़े आयोजनों का विश्लेषण कर जी-20 के लिए यातायात प्रबंधन की योजना तैयार की है। विशेष पुलिस आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यातायात प्रबंधन योजना दिल्ली की जनता की सहूलियत को देखते बनाया गया है, ताकि लोगों को समस्या न हो। इसे देखते हुए वर्चुअल हेल्पडेस्क एप बनाया गया है। एप की मदद से यातायात, अस्पताल, चिकित्सा सेवा, एंबुलेंस आदि की जानकारी मिलेगी। यह एप सभी के लिए होगा। पर्यटक भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एप से यह सुविधाएं मिलेंगी

-परिवहन सुविधा की जानकारी

-यातायात एडवाइजरी की जानकारी

-जरूरी सेवाओं का नक्शा

-पुलिस सेवा, अधिकारियों के संपर्क नंबर

-स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, अस्पताल, एंबुलेंस आदि -मौसम की जानकारी

-एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, होटल आदि की दूरी और वहां तक पहुंचने के रास्तें आदि की जानकारी

-पर्यटन स्थलों की जानकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।