G20 Delhi: छावनी में तब्दील दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा; ड्रोन से हो रही राजधानी की निगरानी
सीमाओं पर कुछ-कुछ दूरी के अंतराल पर दो से तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की दी गई ताकि बिना जरूरी काम के माल वाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने देने से रोका जा सके। सीमाओं पर विक्रांत वाहन भी खड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह के हालात से तुरंत निपटा जा सके। यूपी व हरियाणा की सीमाओं पर उक्त राज्यों की पुलिस की तैनाती कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 04:56 AM (IST)
नई दिल्ली, राकेश कुमार सिंह। आज से दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने जा रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उनके मंत्री समूह व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच चुके हैं। शुक्रवार देर रात तक अमेरिका, मॉरीशस, मैक्सिको, नाइजीरिया, अर्जेटिना, इटली, अफ्रीकी यूनियन, बांग्लादेश, ब्रिटेन, ओमान, जापान, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, रूस, संयुक्त राष्ट्रसंघ, कोरिया, इजिप्ट, आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि जी -20 के अधिकतर देशों के राष्ट्राध्यक्ष, यूरोपीय कमीशन, यूरोपीय यूनियन काउंसिल व इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड आदि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी दिल्ली पहुंच गए। सात सितंबर की सुबह से आठ सितंबर की देर रात तक अधिकतर मेहमान दिल्ली पहुंचे। उनकी सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर विभिन्न होटलों तक पर सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां, पारा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस की कड़ी चौकसी है। रूटों पर जगह-जगह डीआरडीओ, एनएसजी, एयरफोर्स व अन्य पारा मिलिट्री भी तैनात है, जिन्हें किसी भी तरह के हवाई हमले व ड्रोन हमले की निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए नई दिल्ली जिला के आठ होटलों के अलावा दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम व एरोसिटी के आठ होटल व गुरुग्राम के एक होटल में इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली के 16 व गुरुग्राम के एक होटल में सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है। अमेरिका, तुर्किये व सऊदी अरब की सुरक्षा एजेंसियां विशेष विमान से अपनी-अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ियां लेकर दिल्ली पहुंच चुकी हैं। जर्मनी, फ्रांस व सऊदी अरब के राष्ट्राध्यक्ष शनिवार को दिल्ली पहुंचेंगे। शुक्रवार रात अमेरिका, बांग्लादेश व मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्ष, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे। इसके लिए संबंधित रूटों को कई घंटे तक सुरक्षा कारणों से बंद रखा गया। रूटों पर सभी एजेंसियों की कड़ी चौकसी रही।
ट्रैफिक पुलिस व सुरक्षाकर्मियों का सारा फोकस विदेशी मेहमानों को एयरपोर्ट से होटलों तक पहुंचाने पर रहा। होटलों के अंदर व बाहर सभी एजेंसियों का कड़ा पहरा पहले से है। सभी होटलों में विदेशी सुरक्षा एजेंसियों का भी करा पहरा है। उधर बृहस्पतिवार देर रात 12 बजे से दिल्ली की सीमाओं में छोटे, मध्यम व बड़े माल वाहक वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया। केवल दूध, सब्जी, फल व दवा आदि जरूरी माल वाहक वाहनों को कुछ निर्धारित सीमा से प्रवेश दिया गया। शुक्रवार सुबह सभी सीमाओं पर भारी संख्या में पारा मिलिट्री, दिल्ली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती कर दी गई।
सीमाओं पर कुछ-कुछ दूरी के अंतराल पर दो से तीन जगहों पर बैरिकेडिंग की दी गई ताकि बिना जरूरी काम के माल वाहक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश करने देने से रोका जा सके। सीमाओं पर विक्रांत वाहन भी खड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी तरह के हालात से तुरंत निपटा जा सके। यूपी व हरियाणा की सीमाओं पर उक्त राज्यों की पुलिस की भी तैनाती कर दी है। विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा के मुताबिक नई जिले में हर 100-200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की पुलिस व पारा मिलिट्री की तैनाती की गई है।
शुक्रवार को प्रगति मैदान में कोई कार्यक्रम न होने व जिले में वीवीआइपी मूवमेंट भी न होने के कारण जो लोग अपने वाहनों से नई दिल्ली जिले में प्रवेश करना चाहे उन्हें कड़ी सुरक्षा जांच के बाद प्रवेश करने दिया गया। जिले में सड़कों पर यातायात का दबाव न के बराबर रहा। जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की पीसीआर पूरी तरह अलर्ट है। करीब 475 पीसीआर जी-20 के मद्देनजर जगह-जगह तैनात की गई है, जिनमें 21 पर्यटक पीसीआर भी शामिल हैं। 3500 कर्मी राउंड द क्लाक पीसीआर में ड्यूटी कर रहे हैं। डीसीपी पीसीआर आनंद कुमार का कहना है कि जी 20 की सुरक्षा से संबंधित अब तक एक भी कॉल कंट्रोल रूम को नहीं मिली है।