Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

G20 Summit 2023: मेट्रो यात्रियों के लिए जरूरी खबर! सुरक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे स्टेशन के कई एंट्री गेट

जी-20 आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार स्टेशन में प्रवेश के लिए नहीं खुलेंगे। डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि जी-20 के कारण 89 और 10 सितंबर को सुरक्षा के कारण कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद किए जाएंगे। इसमें खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 123 सहित कई स्टेशनों के एंट्री गेट बंद रहेंगे।

By Dhananjai MishraEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 03 Sep 2023 10:56 PM (IST)
Hero Image
G20 Summit 2023: सुरक्षा के मद्देनजर बंद रहेंगे स्टेशन के कई एंट्री गेट।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जी-20 आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर के दौरान सभी मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार स्टेशन में प्रवेश के लिए नहीं खुलेंगे।

डीसीपी राम गोपाल नाइक ने बताया कि जी-20 के कारण 8,9 और 10 सितंबर को सुरक्षा के कारण कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार बंद किए जाएंगे।

इन स्टेशनों के ये गेट रहेंगे बंद

इसमें खान मार्केट मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,3 बंद रहेगा, कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर दो बंद रहेगा, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,3,4 बंद रहेगा, जंगपुरा मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 3 बंद रहेगा,आश्रम मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 3 बंद रहेगा,बाराखंबा मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर,1,3,4,5 और 6 बंद रहेगा,सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन के सभी प्रवेश द्वार बंद रहेंगे, इंद्रप्रस्था मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 2 रहेगा बंद,मोती बाग मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1और 2 बंद रहेगा।

बीकाजी गामा प्लेस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा, मुनिरका मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2 और 3 बंद रहेगा,आरकेपुरम मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,3,4 और 5 बंद रहेगा,आईआईटी मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,3 बंद रहेगा।

हौजखास मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2 और 4 बंद रहेगा,मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 3 और 4 बंद रहेगा, सदर बाजार मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 2 बंद रहेगा,पालम मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 2 बंद रहेगा।

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 3 और 4 बंद रहेगा, उद्याेग भवन मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1 और 3 बंद रहेगा, लोक नायक मार्ग मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 2 बंद रहेगा, मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 2,3 और 4 बंद रहेगा।

आईटीओ मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 2,3,4,5 और 6 बंद रहेगा। दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार नंबर 1,2,4और 5 बंद रहेगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें