G20 Summit: दिल्ली के कई रास्ते बंद, विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सड़कों पर लगाए बेरिकेड
जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर तैयारी अब आखिरी चरण में पहुंच गई हैं। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले तमाम राष्ट्राध्यक्षों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और बेहतर आवागमन के लिए पुलिस ने उनके संभावित रूट जुड़ने वाली सड़कों और गलियों को बंद करने का निर्णय लिया है।
By Edited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 03 Sep 2023 05:12 PM (IST)
नई दिल्ली, शनि पाथौली। दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर तैयारी अब आखिरी चरण में पहुंच गई हैं। सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले तमाम राष्ट्राध्यक्षों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों और दिल्ली पुलिस द्वारा जी-20 सम्मेलन में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों के संभावित रूट से जुड़ने वाले कालोनियों और सेक्टरों के स्थानीय रास्तों को बंद किया जाएगा, ताकि विदेशी प्रतिनिधिमंडल का मार्ग किसी भी तरह से अवरूद्ध न हो सके।
इसके तहत रिंग रोड से जुड़ने वाले कई रास्तों को बंद करना भी शुरू कर दिया गया है। सुरक्षाबलों की तरफ से कॉलोनी व सेक्टर के सुरक्षाकर्मियों को भी रास्ता बंद करने की हिदायत दी गई है।
सुरक्षा एजेंसियों ने विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और बेहतर आवागमन के लिए पुलिस ने उनके संभावित रूट जुड़ने वाली सड़कों और गलियों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सुरक्षाबलों ने रिंग रोड से जुड़ने वाले कई रास्तों को बेरिकेड लगाकर बंद कर दिया है।
पुलिस ने धोला कुआं से सफदरजंग के बीच रिंग रोड से जुड़ने वाले आरके पुरम सेक्टर-13, सेक्टर 12, सेक्टर नौ वाले रास्तों को बंद कर दिया है। इसके अलावा जहां-जहां बेरिकेड लगाए गए हैं, वहां पर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि कोई रास्ते को खोल न सके।
यह व्यवस्था जी-20 सम्मेलन के समापन तक रहेगी। इसके समापन के बाद इन रास्तों को सुचारू कर दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।