G20 Summit: मेहमानों के होटलों से लेकर वेन्यू तक हर चीज का रखा गया था 'कोड नेम', पुलिस भी कई बातों से थी अनजान
विश्व के बीस से अधिक राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी के दौरान दिल्ली में पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा के कठोरतम और अनूठे मापंदडों को अपनाना पड़ा। एसपीजी ने दिल्ली पुलिस और एलीट कमांडो फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में राष्ट्राध्यक्षों के होटलों के कोड नेम निर्धारित किए। होटल स्टाफ तक को नहीं पता था कि वह किस अंतरराष्ट्रीय हस्ती की सेवा में रत होंगे।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 13 Sep 2023 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली, आईएएनएस। विश्व के बीस से अधिक राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी के दौरान दिल्ली में पुलिस और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों को सुरक्षा के कठोरतम और अनूठे मापंदडों को अपनाना पड़ा। जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए ‘पोटस’ कोड नेम है।
इसी तरह उन सभी के ठहरने वाले होटलों और अन्य गंतव्य स्थलों को भी कोड नेम दिए गए थे। भारतीय प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसी एसपीजी ने इस दिशा में नाम रखने का काम किया।
यह भी पढ़ें: Delhi: भारत मंडपम... नया, लोकप्रिय व गर्व की अनुभूति कराने वाला पर्यटन स्थल; पर्यटकों से हो रहा गुलजार
होटल स्टाफ तक को नहीं पता थे राष्ट्राध्यक्षों के कोड नेम
एसपीजी ने दिल्ली पुलिस और एलीट कमांडो फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में राष्ट्राध्यक्षों के होटलों के कोड नेम निर्धारित किए। एक महीने पहले से शुरू हुई इस कवायद में होटल स्टाफ तक को नहीं पता था कि वह किस अंतरराष्ट्रीय हस्ती की सेवा में रत होंगे।
यह भी पढ़ें: Delhi News: बगैर पानी के कैसे चलेंगे दिल्ली में लगे फव्वारे, जी-20 के सफल आयोजन के बाद उठने लगे सवाल
पुलिस अधिकारियों को भी नहीं पता था किस राष्ट्राध्यक्ष का कौन सा है कोड नेम
यहां तक कि सुरक्षा कारणों से निचले पुलिस अधिकारियों को भी कूट नामों का असली नाम नहीं पता होता था। सभी कार्यक्रमों के निर्बाध होने के लिए जानकारियों के आदान-प्रदान के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के होटल आइटीसी मौर्या को ‘पंडोरा’ नाम दिया गया।
यह भी पढ़ें: भारत घूमने आने वाले 80% पर्यटकों में G20 देशों के लोग, शिखर सम्मेलन के बाद पर्यटन उद्योग को अब जगी बड़ी उम्मीद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।