G20 Summit Dinner Menu: लिट्टी चोखा, इमली की चटनी.. ताकतवर मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों के डिनर का मेन्यू देखें
G20 Summit Dinner Menu G-20 शिखर सम्मेलन आज यानी नौ सितंबर से शुरू हो गया है। इस शिखर सम्मेलन में रात्रि भोजन का भी आयोजन है जिसकी तैयारियां लगभग हो गई है। दुनिया के ताकतवर मुल्कों के राष्टाध्यक्षों को चांदी के बर्तन में खाना परोसा जाएगा। भोजन में भारत की पाक विविधता प्रतिबिंबित होगी। रात्रिभोज में शुद्ध शाकाहारी खाना परोसा जाएगा।
By Abhi MalviyaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क/ जागरण संवाददाता। G20 Summit Dinner Menu: G20 शिखर सम्मेलन आज यानी नौ सितंबर से शुरू हो गई है। इस शिखर सम्मेलन में रात्रि भोजन होगा, जिसकी तैयारियां लगभग हो गई है। दुनिया के ताकतवर मुल्कों के राष्टाध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति की तरफ से आयोजित इस रात्रि भोजन में चांदी के बर्तन में खाना परोसा जाएगा। भोजन में सभी मौसमी सब्जियों का उपयोग किया जाएगा।
मेन्यू में रहेंगे ये व्यंजन
सूत्रों ने बताया कि इसमें पनीर लबाबदार, सब्ज कोरमा, आलू लियोनेज, काजू मटर मखाना, ज्वार दाल तड़का, प्याज जीरा का पुलाव, ककड़ी रायता, तंदूरी रोटी, बटर नान, कुल्चा, भुना हुआ बादाम और सब्जी शोरबा, कुट्टू का मालपुआ, लिट्ठी-चोखा, मसाला डोसा, जलेबी, गुलाब-जामुन और केसर पिस्ता रसमलाई जैसी मिठाइयां शामिल होंगी।इन चांदी के बर्तनों को राजस्थान के जयपुर स्थित आईआरआईएस मेटल वेयर द्वारा तैयार किया गया है। इन बर्तनों की प्रदर्शनी इंडिया हैबिटेट सेंटर में मंगलवार को हुई थी। कंपनी के मालिक ने बताया कि चांदी के ये बर्तन दिल्ली के होटलों में भी भेजे गए हैं, जहां पर विदेशी मेहमान ठहरे हुए हैं।
यह भी पढें- G20 Summit : चमचमाते बर्तन.. राजस्थानी शैली की थाली का स्वाद चखेंगे विदेशी मेहमान, होटलों में ऐसी है तैयारी
यह भी पढ़ें- दिल्लीवासियों के लिए जरूरी सूचना: अफवाहों पर न दें ध्यान, G20 पर पूरी दिल्ली है खुली; जानिए कहां हैं प्रतिबंध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।