G20 Summit: एयरपोर्ट जाने वाले ध्यान दें! दिल्ली में सभी सीमाओं से मिलेगी एंट्री, बस करना होगा ये काम
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान के नई दिल्ली जिला और एनडीएमसी क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। आईजीआई एयरपोर्ट जाने के लिए लोगों को दिल्ली की सभी सीमाओं से एंट्री मिलेगी। एनसीआर के लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों को बाइपास कर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा। पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि यात्रा के समय से काफी पहले वह अपनी यात्रा शुरू करें।
By Dhananjai MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 04 Sep 2023 06:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के रहने वालों के साथ ही एनसीआर के वालों के लिए भी महत्वपूर्ण है। जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के दौरान आठ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली पुलिस जिला और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
IP पार्क से राजघाट तक बंद रहेगा यातायात
इन क्षेत्रों में विदेशी प्रतिनिधि ठहरेंगे। प्रगति मैदान में जी-20 का आयोजन होगा। यहां पर आईपी पार्क से राजघाट तक रिेंग रोड 10 सितंबर की सुबह पांच बजे से दोपहर एक बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा। एनसीआर के लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्रों को बाइपास कर वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करना होगा।
एंट्री के लिए दिखाना होगा टिकट
यातायात पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की सभी सीमाओं से लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन्हें एयरपाेर्ट अपने वाहन से जाना है, उन्हें जांच के लिए टिकट दिखाना होगा। इसके साथ ही यात्रा के समय से काफी पहले वह अपनी यात्रा शुरू करें। प्रमुख मार्गाें पर वीवीआईपी आवाजाही के कारण 10 से 15 मिनट तक के लिए यातायात रोका जा सकता है।इस स्थिति में यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए पर्याप्त समय लेकर ही अपनी यात्रा की योजना बनानी होगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आठ से 10 सितंबर तक यदि जरूरी न हो तो निजी वाहन से यात्रा करने से बचे। शिखर सम्मेलन के आयोजन के दौरान मेट्रो सेवा संचालित रहेगी। ऐसे में यात्रा के लिए मेट्रो सेवा ही बेहतर विकल्प है।
एयरपोर्ट के लिए यह रहेगी व्यवस्था
नोएडा, गाजियाबाद से आने वालेदिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे (एनएच 9) और सन डायल/डीएनडी फ्लाईओवर से रिंग रोड-आश्रम चौक-मूलचंद अंडरपास-एम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे वहीं संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे।
गुरुग्राम से टर्मिनल तीन और एक के लिए-एनएच 48-राव गजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे।
द्वारका से टर्मिनल तीन और एक के लिएद्वारका मोड़-एनएच-48 नएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे। टर्मिनल एक के लिए टर्मिनल तीन रोड से एनएच-48 सर्विस रोड-संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे।
नई दिल्ली से टर्मिनल तीन और एक के लिएएम्स चौक-रिंग रोड-मोती बाग चौक-आरटीआर मार्ग-संजय टी प्वाइंट-एनएच 48 सर्विस रोड से टर्मिनल तीन तक पहुंचे वहीं संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग से टर्मिनल एक तक पहुंचे।
पश्चिमी दिल्ली से टी3 और टी1 तक यात्रियों को पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड-डाबरी-द्वारका रोड - रोड नंबर 224, डाबरी-गुरुग्राम रोड-सेक्टर-22 पर जाने की सलाह दी गई है।
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टी 3 और टी1 तक, यात्री आइएसबीटी कश्मीरी गेट-रानी झांसी फ्लाइओवर-रोहतक रोड-पंजाबी बाग चौक-रिंग रोड-राजा गार्डन चौक-नजफगढ़ रोड-पंखा रोड-डाबरी द्वारका रोड-रोड नंबर 224 का उपयोग कर सकते हैं। डाबरी-गुरुग्राम रोड-सेक्टर-22, द्वारका रोड-यूईआर-II-सर्विस रोड एनएच-48-टी3 टर्मिनल रोड/उल्लान बटार मार्ग और टर्मिनल टी1 से यात्रा कर सकते हैं।अंतरराजीय बसों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति होगी, समापन रिंग रोड पर होगा।
प्रवेश स्थान
गाजीपुर बार्डर
--
--
--
--
-आइएसबीटी सराय काले खांअप्सरा बार्डर
--
--
--
--
--
-आइएसबीटी कश्मीरी गेट
चिल्ला बार्डर
--
--
--
--
--
--
आइएसबीटी सराय काले खांबदरपुर बार्डर
--
--
--
--
--
-आश्रम चौकटीकरी बार्डर
--
--
--
--
--
--
पीरागढ़ी चौकसिंघू बार्डर
--
--
--
--
--
--
--
मुकरबा चौक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।