G20 Summit: BSF, NSG और CRPF ने संभाला मोर्चा, होटलों पर एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात; स्नाइपर्स भी रख रहे पैनी नजर
आगामी आठ सितंबर से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह के हमले व अन्य हालात से तुरंत निपटने के लिए विदेशी सुरक्षा एजेंसियां भारतीय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पैरा मिलिट्री और एयरफोर्स समेत दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट पूरी तरह से तैयार हैं। गुरुग्राम के दो और दिल्ली के 23 होटलों में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष उक्त देशों के मंत्रियों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी ठहरेंगे।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 04 Sep 2023 09:35 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आगामी आठ सितंबर से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह के हमले व अन्य हालात से तुरंत निपटने के लिए विदेशी सुरक्षा एजेंसियां, भारतीय केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां, पैरा मिलिट्री और एयरफोर्स समेत दिल्ली पुलिस की विभिन्न यूनिट पूरी तरह से तैयार हैं। गुरुग्राम के दो और दिल्ली के 23 होटलों में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उक्त देशों के मंत्रियों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी ठहरेंगे।
इन होटलों के अलावा प्रगति मैदान, राजघाट और अन्य संबंधित जगहों पर ड्रोन से होने वाले हमले को रोकने के लिए बीएसएफ (BSF), एनएसजी (NSG) व सीआरपीएफ (CRPF) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन तीनों एजेंसियों ने अपने-अपने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाकर मोर्चा संभाल लिया है।
दूर से ड्रोन को मार गिराने की क्षमता
इनके पास सबसे आधुनिक तरीके के एंटी ड्रोन सिस्टम हैं। इसलिए इन्हें ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पास सबसे खास तरीके के एंटी ड्रोन गन हैं। इनसे करीब दो किलोमीटर के रेंज में दुश्मनों के किसी भी तरह के ड्रोन को मार गिराया जा सकता है।