Move to Jagran APP

G20 Summit in Delhi: राष्ट्राध्यक्षों के लिए रिजर्व इन 18 होटलों में नहीं ठहर सकेंगे अन्य लोग

G20 Summit in Delhi हर होटल में एक-एक डीसीपी रैंक के अधिकारी की तैनाती रहेगी जो सुरक्षा प्रबंध देखेंगे। दिल्ली के ली मेरिडियन मौर्या शेरेटन इम्पीरियल हयात ओबेराय द ललित ताज पैलेस शांग्री-ला द लोधी ग्रांड ताज महल पुलमेन क्लेरिजेज द लीला जेडब्ल्यू मैरियट व आइटीसी मौर्या व गुरुग्राम के लीला एम्बियेंस व ओबेराय में राष्ट्राध्यक्षों मंत्रियों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी ठहरेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 23 Aug 2023 05:11 AM (IST)
Hero Image
राष्ट्राध्यक्षों के लिए रिजर्व इन 18 होटलों में नहीं ठहर सकेंगे अन्य लोग (file photo)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: आठ सितंबर से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा तैयारी को अंतिम रूप देने की कवायद तेजी से जारी है। विदेश, गृह और रक्षा मंत्रालय के नेतृत्व में सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां व दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का फुलप्रूफ खाका तैयार किया है।

सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिन 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, उनके मंत्री समूह व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी भारत आएंगे, उनके ठहरने के लिए दिल्ली व गुरुग्राम के 18 होटलों में सारी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। बुकिंग के बाद सभी एजेंसियों द्वारा उक्त होटलों की चेकिंग की गई थी, अब दोबारा से सभी होटलों की चेकिंग की जा रही है। राष्ट्राध्यक्षों के लिए रिजर्व इन होटलों में उनके रहने तक अन्य लोग नहीं ठहर सकेंगे।

G20 Summit in Delhi: विदेशी मेहमानों के लिए सजी राजधानी, राजघाट के साथ दिल्ली गेट पर भी बढ़ाई गई रौनक

सुरक्षा यूनिट के आला अधिकारी के मुताबिक, जल्द इन होटलों को अपने कब्जे में ले लिया जाएगा और वहां पैरामिलिट्री की नियमित तौर पर तैनाती कर दी जाएगी। सभी देशों के दूतावास के अधिकारी भी उक्त होटलों पर नियमित नजर रखे हुए हैं।

इन होटलों में ठहरेंगे अधिकारी 

हर होटल में एक-एक डीसीपी रैंक के अधिकारी की तैनाती रहेगी, जो सुरक्षा प्रबंध देखेंगे। दिल्ली के ली मेरिडियन, मौर्या शेरेटन, इम्पीरियल, हयात, ओबेराय, द ललित, ताज पैलेस, शांग्री-ला, द लोधी, ग्रांड, ताज महल, पुलमेन, क्लेरिजेज, द लीला, जेडब्ल्यू मैरियट व आइटीसी मौर्या व गुरुग्राम के लीला एम्बियेंस व ओबेराय में राष्ट्राध्यक्षों, मंत्रियों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी ठहरेंगे।

G20 News: जी-20 शिखर सम्मेलन से गुरुग्राम के साथ नूंह की भी होगी दुनिया भर में ब्रांडिंग

इन होटलों में सात सितंबर से ही विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, जर्मनी से सभी 24 बुलेटप्रूफ गाड़ियां दिल्ली आ चुकी हैं। इनमें 20 आडी व चार मर्सिडीज हैं। इन गाड़ियों को काफिले में शामिल कर कुछ दिनों से सुरक्षा अभ्यास किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।