G20 Summit: स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर ने लिया सुरक्षा का जायजा, कहा- पुलिस को था इस दिन का लंबे वक्त से इंतजार
G20 Summit in Delhi राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की वार्ता शुरू हो चुकी है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरे दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। वहीं वार्ता में शामिल हुए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरी दिल्ली और नई दिल्ली जिले को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है। इसी दौरान स्पेशल सीपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sat, 09 Sep 2023 11:48 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन की वार्ता शुरू हो चुकी है।, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरे दिल्ली में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।
वहीं, वार्ता में शामिल हुए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने पूरी और नई दिल्ली जिले को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है।
आज है वो दिन: स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान पुलिस व्यवस्था के बारे में स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, देपेंद्र पाठक ने बताया, दिल्ली पुलिस कई महीनों से तैयारी कर रही थी और आज वह फाइल दिन है, जिसका हमको इंतजार था। पुलिस काफी सतर्क है... कॉन्स्टेबल से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक हम सभी ग्राउंड पर तैनात हैं... हम सतर्कता के साथ अपना काम कर रहे है... हमें दिल्ली के नागरिकों से भी सहयोग मिल रहा है। दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर पेशेवर तौर पर काम करने उदाहरण पेश किया है। स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने रिंग रोड पर आईपी डिपो के पास में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।#WATCH | G 20 in India | On Police arrangements during G 20 Summit, Special CP, Law & Order, Dependra Pathak says, "Delhi Police has been preparing for months and today is the D-day...Delhi Police is alert...From constable to seniormost officer, we all are on the ground...We are… pic.twitter.com/VaWdpasptu
— ANI (@ANI) September 9, 2023
जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान जामा मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बताते हुए विशेष सीपी, कानून और व्यवस्था ने कहा कि इलाके में पुलिस की रणनीतिक और पर्याप्त तैनाती है... स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है... हम इसे बनाए रखना जारी रखेंगे...।
यह भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली में दिखा प्रतिबंध का खासा असर, आम दिनों के मुकाबले कारोबार में गिरावट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।