गुजरात ले जाकर किशोरी से 4 महीने तक किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच साल बाद महिला को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी के अनुसार घटना नवंबर 2019 में हुई थी। पीड़िता उस समय 15 साल की थी। शुरू में उसके परिवार ने लापता होने की सूचना दी थी जिसके बाद एक खोज अभियान चलाया गया। जांच करने पर पता चला कि नाबालिग को गीता नामक महिला ने बहला-फुसलाकर ले गई थी। वहां उसके साथ चार महीने तक बार-बार से दुष्कर्म किया गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लुधियाना से 23 वर्षीय एक महिला को पकड़ा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी को मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था, जो पांच साल पहले यहां कंझावला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटना नवंबर 2019 में हुई थी। पीड़िता उस समय 15 साल की थी। शुरू में उसके परिवार ने लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एक खोज अभियान चलाया गया। जांच करने पर पता चला कि नाबालिग को गीता नामक महिला ने बहला-फुसलाकर ले गई थी। अधिकारी ने कहा कि महिला कथित तौर पर किशोरी को गुजरात के सूरत ले गई, जहां उसे कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया, नशीला पदार्थ दिया गया और दो लोगों ने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया।
लड़की से 4 महीने तक हुआ था दुष्कर्म
लड़की का बयान 2020 में दर्ज किया गया था, जब महिला ने उसे दिल्ली में छोड़ दिया था। उसने पुलिस को बताया कि दो आदमी पिंटू और सतिंदर ने कथित तौर पर गीता के निर्देश पर लगभग चार महीने तक उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। अधिकारी ने कहा, "उसने दावा किया कि उसके फोन का सिम कार्ड नष्ट हो गया था और वह किसी से भी संपर्क करने से पूरी तरह कट गई थी।आरोपी गीता बार-बार बदल रही थी स्थान
नाबालिग के बयान के आधार पर, भारतीय दंड संहिता की कई धाराएं 328 (अपराध करने के लिए जहर देकर चोट पहुंचाना), 376 डी (सामूहिक बलात्कार), और 120 बी (आपराधिक साजिश), साथ ही यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (POCSO) की धारा 6 भी शामिल हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं, लेकिन गीता बार-बार स्थान बदलकर गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रही।
पुलिस ने आखिरकार उसे शनिवार को पकड़ लिया गया जब उसे पंजाब के लुधियाना के जनता नगर में रहने की एक एक गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढेंः Delhi Crime: दिल्ली में कारोबारी से लूट, आजादपुर मंडी पहुंचे व्यापारी से बदमाशों ने छीने लाखों रुपये से भरा बैग
यह भी पढ़ें- मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, हिंदू-सिख संगठन का मार्च
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।