Late Trains: रेलयात्री ध्यान दें! दिल्ली से चलने वाली विशेष दरभंगा हमसफर और पटना स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन देरी से होंगी रवाना
राजधानी दिल्ली से बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को लिए जरूरी खबर है। दरअसल बारिश और निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। गुरुवार को भी 15 से ज्यादा ट्रेनें दिल्ली देरी से पहुंची हैं। देरी से चलने की वजह से कई ट्रेनों के प्रस्थान का समय बदला गया है। नई दिल्ली-पटना समर स्पेशल साढ़े चार घंटे के देरी से रवाना होगी। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। बारिश और अलग-अलग स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। बृहस्पतिवार को 15 से अधिक ट्रेनें दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो घंटे से अधिक विलंब से पहुंची। सबसे अधिक विलंब से दरभंगा और बरौनी से नई दिल्ली आने वाली हमसफर एक्सप्रेस चल रही हैं।
दोनों ट्रेनें लगभग पौने आठ घंटे के विलंब से चल रही हैं। देरी से चलने के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398) एक्सप्रेस सुबह 8.20 की जगह 4.10 घंटे की देरी से दोपहर 12.55 बजे चलेगी।
वहीं, नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (02570) सवा तीन घंटे और नई दिल्ली-पटना समर स्पेशल (02394) साढ़े चार घंटे के विलंब से रवाना होगी।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें
ट्रेन देरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- चेन्नई-नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस (12621) ढाई घंटे
- गोरखपुर-बठिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) पौने चार घंटे
- सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस ( 12553) सवा तीन घंटे
- विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस (20805) पौने पांच घंटे
- दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02569) पौने आठ घंटे
- नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर एक्सप्रेस (02570) सवा तीन घंटे
- बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (02563) पौने आठ घंटे
- पटना-नई दिल्ली समर स्पेशल (02393) दो घंटे
- जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस (11078) पौने चार घंटे
- सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (12437)- पौने दो घंटे
- आजमगढ़-पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) ढाई घंटे
- बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12324) दो घंटे
- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्त क्रांति एक्सप्रेस (12557)- पौने तीन घंटे
- गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397) साढ़े तीन घंटे
- गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल (12571) तीन घंटे