Move to Jagran APP

Covid In Delhi: म्यांमार से लौटे 4 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली एयरपोर्ट पर की जा रही जीनोम सीक्वेंसिंग

Covid In Delhi चीन सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले फिर सामने आ रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली में भी चिंता बढ़ गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को म्यांमार से लौटे चार लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 26 Dec 2022 03:02 PM (IST)
Hero Image
Covid In Delhi: म्यांमार से लौटे 4 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज यानी सोमवार को म्यांमार से लौटे चार लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सोमवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

जानकारी के अनुसार, म्यामांर के 690 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में से 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के सैंपल लेकर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, ताकि यह पता चल सके कि कहीं ये चीन में फैल रहा कोरोना का नया वैरियंट (बीएफ.7) BF.7 तो नहीं है।

जेनस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डॉ गौरी अग्रवाल ने रविवार तो बताया कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी है।

इससे पहले बिहार के बोधगया में तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आए चार यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले है। जिससे धार्मिक स्थल पर कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि की आशंका बढ़ गई है। सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने कहा कि विदेशियों को फिलहाल बोधगया के एक होटल में आइसोलेट किया गया है।

Also Read- 

विदेश से भारत आए यात्रियों में लगातार मिल रहे कोरोना के मामले, आज दिल्ली में 4 तो कोलकाता में मिले 2 केस

आइजीआइ एयरपोर्ट पर बढ़ेंगे लैब कर्मी, 110 यात्री जांचे गए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के बाद आइजीआइ एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों के लिए कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। अभी सिर्फ दो प्रतिशत यात्रियों की जांच हो रही है। पहले दिन शनिवार को 110 विदेशी यात्रियों की जांच हुई। साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच करने वाली लैब जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक डा. गौरी अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद तुरंत एयरपोर्ट पर जांच शुरू हो गई। एयरपोर्ट पर औसतन 25 हजार विदेशी यात्री आते हैं। ऐसे में 500 यात्रियों की कोरोना जांच प्रतिदिन होगी। इसको देखते हुए लैब कर्मियों की संख्या में जल्द ही इजाफा किया जाएगा। लैब की ओर से आरटीपीसीआर की रिपोर्ट चार घंटे में उपलब्ध करा दी जाती है, जबकि अन्य जगहों पर 24 से 48 घंटे का समय लगता है।

कोरोना को लेकर अधिकारी पता लगाएंगे सरकारी अस्पतालों की तैयारी

कुछ देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारी दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों का सोमवार को दौरा करेंगे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लेंगे। रविवार को दिल्ली सचिवालय में सरकार ने बैठक में यह फैसला लिया। केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को सभी सरकारी अस्पतालों में माक ड्रिल भी होगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने रविवार सुबह सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अस्पतालों में उपलब्ध बिस्तर और उपकरणों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संसाधनों का विवरण मंगलवार से दिल्ली सरकार के पोर्टल पर उपलब्ध होगा। मंगलवार से पोर्टल पर रीयल टाइम जानकारी उपलब्ध होगी। जांच भी जल्द बढ़ाई जा सकती है।

इस समय करीब 2500 से 3000 लोगों की जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि विभिन्न आरडब्ल्यूए और गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठकें की जा रही हैं। सतर्कता डोज देने के लिए भी जल्द ही डोर-टू-डोर ड्राइव शुरू होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ-7 की भारत की बहुत अधिक चिंता नहीं करनी चाहिए। बहुत से लोगों ने वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित कर ली है। ओमिक्रान के किसी भी नए वैरिएंट से भारत में कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।