Suicide Case: करोड़ों रुपये के कर्ज में डूबे रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने की आत्महत्या
Delhi Suicide Case कौशाम्बी रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन की आत्महत्या का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि मौके से अभी तक किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
By Pradeep Kumar ChauhanEdited By: Updated: Sat, 19 Nov 2022 09:07 PM (IST)
नई दिल्ली [शुजाउद्दीन]। Delhi Suicide Case: रेडिसन ब्लू होटल के मालिक ने करोड़ो रुपये के कर्ज के चलते शनिवार को फंदा लगाकर आत्महत्याकर ली। मृतक की पहचान अमित जैन (47) के रूप में हुई है। उन्होंने राष्ट्र मंडल खेल गांव में किराये के घर में वारदात को अंजाम दिया। मंडावली थाना पुलिस खुदकुशी की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि अमित ने बैंक व कई लोगों से तीन सौ करोड़ रुपये का कर्ज लिया हुआ था, जिसकी भरपाई वह नहीं कर पा रहे थे। आशंका है कि कर्ज के चलते उन्होंने अपनी जान दी। पुलिस ने बताया कि अमित जैन अपने परिवार के साथ राष्ट्र मंडल खेल गांव में टावर नंबर-13 में किराये के फ्लैट में रहते थे। परिवार में पत्नी नीतू जैन, बेटी खुशी और बेटा आदित्य है। खुशी लंदन में पढ़ाई करती है, जबकि आदित्य दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। अमित कौशांबी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के मालिक थे। शनिवार को अमित घर में अकेले थे।
रविवार सुबह परिवार को सौंपा जाएगा शव
दोपहर के समय उनका बेटा कार चालक के साथ खेल गांव वाले घर पहुंचा, कई बार बेल बजाने के बाद भी अमित ने दरवाजा नहीं खोला। उनकी कार भी टावर से बाहर सड़क किनारे खड़ी हुई थी। चालक ने मामले की सूचना खेल गांव की सोसायटी को दी, बेटे व चालक ने दूसरी चाबी बनवाकर घर खोला तो उनके होश उड़ गए। अमित फंदे के सहारे पंखे से लटके हुए थे। 12: 30 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। अमित को फंदे से उतारकर अचेत हालत में पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रात में उनका पोस्टमार्टम हुआ, रविवार सुबह परिवार को शव सौंपा जाएगा।बैंक सहित कई लोगों से लिया हुआ था कर्जा
पुलिस को पूछताछ में परिवार ने बताया कि अमित ने कारोबार के लिए बैंक सहित कई लोगों से करीब तीन सौ करोड़ रुपये का कर्ज लिया हुआ था। काेरोनाकाल में कारोबार में काफी घाटा हो गया था, बैंक व अन्य लोग कर्ज वापसी करने के लिए दबाव बना रहे थे। जिस वजह से अमित काफी दबाव में थे, लेकिन वह अपनी परेशानी घर वालों से साझा नहीं कर रहे थे। अमित के मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता लगा रही है उन्होंने कितने लोगों से कर्ज लिया हुआ था।खुदकुशी से एक दिन पहले ही दिल्ली से नोएडा के घर में हुए थे शिफ्ट
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही अमित ने नोएडा सेक्टर-44 में एक घर किराये पर लिया था, शुक्रवार को ही वह खेल गांव से अपने नए घर में शिफ्ट (स्थानांतरित) हो गए थे। अधिकतर सामान नोएडा ले गए थे, कुछ सामान खेल गांव के घर में बचा था। शनिवार सुबह उन्होंने नोएडा में परिवार के साथ नाश्ता किया। इसके बाद कार से पहले अपने छोटे भाई करण जैन को गाजियाबाद छोड़ा और फिर सामान लेने जाने का बहाना बनाकर अकेले ही खेल गांव में अपने घर चले गए।
ये भी पढ़ें- Delhi News : दक्षिण दिल्ली में एक और लिव इन पार्टनर का मर्डर, अवैध संबंध के शक पर ब्वॉयफ्रेंड ने मार डाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।