छेड़खानी से परेशान छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 20 वर्षीय युवक छात्रा को अक्सर परेशान करता था और उस पर शादी करने का दबाव बनाता रहता था।
नई दिल्ली [जेएनएन]। अलीपुर इलाके में छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस को छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
माता पिता मजदूरी करते हैं
छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती थी और परिवार के साथ बख्तावरपुर में किराये के मकान में रहती थी। उसके माता पिता मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। छात्रा को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक छात्रा को अक्सर परेशान करता था
परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला 20 वर्षीय युवक छात्रा को अक्सर परेशान करता था और उस पर शादी करने का दबाव बनाता रहता था। छात्रा इसके लिए तैयार नहीं थी। वह आगे पढ़ना चाहती थी। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक को कई बार समझाया गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था।
तंग आकर उठाया कदम
इन हरकतों से छात्रा पिछले कुछ दिनों से ज्यादा परेशान थी और तंग आकर उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस सुसाइड नोट व परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस अब तक आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें: फ्रेंच पिस्तौल से लैस छह बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, भागने में कामयाब हो गए शातिर