Move to Jagran APP

Online Frauds के पहरेदार, डिमांडिंग करियर के विकल्प में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट

Cyber Security Expert पिछले दिनों इंटरपोल की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार कोरोना काल में वर्कफ्रॉम होम वर्चु्अल मीटिंग्स ऑनलाइन एजुकेशन और डिजिटल लेन-देन करने वालों की संख्या बढ़ने से दुनियाभर में साइबर अपराध की घटनाएं करीब 350 फीसद तक बढ़ गई हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 11:30 AM (IST)
Hero Image
साइबर सिक्योरिटी में नाम और पहचान बनाने वाले त्रिशनित की तरह आज तमाम भारतीय युवा हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। महज 23 साल की उम्र में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट बनने वाले त्रिशनित अरोड़ा आज साइबर की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। अब तक वह देश की कई सुरक्षा एजेंसियों के लिए ट्रेनिंग सेशन कर चुके हैं। बचपन से ही उन्हें कंप्यूटर में रुचि थी। पढ़ाई में उनका बिल्कुल मन नहीं लगता था, इसलिए आठवीं में ही उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। स्कूल छोड़ने के बाद वह कंप्यूटर की बारीकियों को सीखने लगे। आगे चलकर एक वक्त ऐसा आया कि इसी रुचि से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। आज वह अपनी एक साइबर सिक्युरिटी कंपनी चलाते हैं। साइबर सिक्योरिटी में नाम और पहचान बनाने वाले त्रिशनित की तरह आज तमाम भारतीय युवा हैं। अगर आप भी ऑनलाइन गतिविधियों में रुचि रखते हैं, तो इस ग्रोइंग फील्ड में चमकदार करियर बना सकते हैं।

पिछले कुछ वर्षों से साइबर एक्सपर्ट की मांग हर क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। खासतौर से कोरोना काल में जिंदगी बहुत हद तक ऑनलाइन हो चुकी हैं। हम और आप अपना अधिकतर काम अब इंटरनेट, ऑनलाइन और ईकॉमर्स के जरिए ही कर रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन गतिविधियां बढ़ी हैं, इसके खतरे भी बढ़ गए हैं। इस कारण साइबर अटैक, हैकिंग और रेनसमवेयर के जरिए फ्राड और फिरौती वसूलने जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है।

डिमांडिंग करियर विकल्प: साइबर सिक्युरिटी का पूरा फील्ड कंज्यूमर और बिजनेस के रूप में कुल दो पार्ट में बंटा है। कंज्यूमर के अंतर्गत वे सभी लोग आते हैं, जो अपनी जरूरतों के लिए ऑनलाइन सुविधाओं की मदद ले रहे हैं। बिजनेस पार्ट के तहत कंपनियों के डाटा की सुरक्षा से जुडे़ कामकाज देखे जाते हैं। अगर करियर के लिहाज से देखें तो बिजनेस के क्षेत्र में अभी साइबर सिक्युरिटी की संभावनाएं सबसे अधिक हैं। यहां डिमांड और सप्लाई में बहुत अंतर है। फिलहाल कंपनियों के अंदर अभी तकनीकी और सेल्स के तहत दो तरह के जॉब विकल्प उपलब्ध हैं।

रीसेल टेक्निकल मैनेजर/एग्जीक्यूटिव: साइबर सिक्युरिटी फील्ड में यह सेल्स से जुड़ा पद है। इस प्रोफाइल की आवश्यकता उन कंपनियों में हैं, जो साइबर सिक्युरिटी बिजनेस में हैं या इससे संबंधित कोई प्रोडक्ट बेचते हैं। ऐसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के बारे में डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल पार्टनर्स या कस्टमर्स को समझाने के लिए इन प्रोफाइल्स की मदद लेती हैं, जो साइबर सिक्युरिटी की समझ रखते हैं और प्रोडक्ट के एक-एक पार्ट की बारीकियों को समझाने में भी काफी कुशल होते हैं। इस फील्ड में सिर्फ बीटेक करके भी आप आ सकते हैं। अगर कंप्यूटर क्षेत्र की पृष्ठभूमि रही है, तब भी इस फील्ड में एंट्री पा सकते हैं। इस पद का शुरुआती पैकेज १० लाख रुपये तक है।

सिक्युरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर: यह साइबर सिक्युरिटी का तकनीकी जॉब है। ऐसे प्रोफेशनल डेवलपर के साथ मिलकर काम करते हैं, जो यह सुनिश्चित करते हैं कि डेवलपर द्वारा बनाई गई संबंधित वेबसाइट पूरी तरह सुरक्षित है या नहीं। इस फील्ड में आने के लिए एप्लिकेशन डेवलपमेंट की जानकारी के साथ-साथ साइबर सिक्युरिटी एनालिस्ट की ट्रेनिंग/कोर्स करना जरूरी है। एथिकल हैकिंग का कोर्स करके भी इस प्रोफाइल की जॉब पा सकते हैं। साथ ही, शैक्षिक पृष्ठभूमि भी बीटेक, बीई या एमबीए होनी चाहिए। कंपनियों में इन प्रोफेशनल्स को 20 से 25 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज ऑफर हो रहे हैं।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर/सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर: इस प्रोफाइल के लोग रोजमर्रा की नेटर्वंिकग की जितनी भी गतिविधियां होती हैं, उसे मॉनीटर करते हैं, उसे मैनेज करते हैं। कंपनियों में नेटवर्किंग से संबंधित सारा काम यही लोग देखते हैं। ऐसे प्रोफेशनल को शुरुआत में 30 से 35 हजार रुपये मासिक तक सैलरी ऑफर हो रही है। सीसीएनए, सीसीएनपी, सीसीएनएच जैसे नेटवर्किंग कोर्स करके आप इस फील्ड में आ सकते हैं।

इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी एनालिस्ट: अगर एक डेवलपर के रूप में आप खुद को फिट नहीं पा रहे हैं, तो आपके लिए यह एक उपयुक्त जॉब हो सकता है। ऐसे प्रोफेशनल्स जो भी नेटवर्क आर्किटेक्चर बना हुआ है, उसकी एनालिसिस करके उसे फुलप्रूफ बनाने का काम करते हैं। यह भी इनदिनों काफी डिमांडिंग जॉब है। कंपनियों में इस प्रोफाइल के तमाम पद अक्सर खाली ही रहते हैं, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त प्रशिक्षित लोग इस समय मार्केट में नहीं हैं।

पेनिट्रेशन टेस्टिंग: यह भी इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी से ही मिलता-जुलता प्रोफाइल है। ऐसे प्रोफेशनल कंपनियों के नेटवर्क र्आिकटेक्चर में तरह-तरह की तरकीब लगाकर उसकी सिक्युरिटी को भेदने की कोशिश करते हैं। इसके लिए उनके पास इस फील्ड की जितनी भी नॉलेज होती है, उसका इस्तेमाल वे सिस्टम को पेनिट्रेट करने में लगाते हैं। साथ ही यह भी पता करते हैं कि सिस्टम में अटैक होने की आशंका कहां-कहां है।

सिक्युरिटी आर्किटेक्ट: साइबर सिक्युरिटी में यह हाई लेवल का जॉब माना जाता है। ये प्रोफेशनल नेटवर्क आर्किटेक्चर तैयार करने से लेकर उसके फंक्शन और कंट्रोल से जुड़ी सारी जानकारियां रखते हैं। खासतौर से उन कंपनियों में इनकी सबसे अधिक आवश्यकता देखी जाती है, जो नए सिरे से अपने सिक्युरिटी सिस्टम्स को डिजाइन कराना चाहते हैं। कंपनियों में ऐसे प्रोफेशनल्स की मंथली सैलरी डेढ़ से दो लाख रुपये तक होती है।

जॉब्स के मौके: साइबर सिक्युरिटी प्रोफेशनल्स की इनदिनों सबसे ज्यादा मांग आइटी कंपनियों खासतौर से आइटी सिक्युरिटी र्सिटफिकेशन सेवा देने वाली कंपनियों, आइटी फम्र्स, आइटी से जुड़े स्टार्टअप्स, बैंक, फाइनेंस कंपनी, टेलीकॉम कंपनी, ई-कॉमर्स कंपनी तथा जांच एजेंसीज सहित पेटीएम, गूगलपे जैसी डिजिटल पेमेंट कंपनियों आदि में देखी जा रही है। इस फील्ड में अपना स्टार्टअप शुरू करके भी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

कोर्स एवं योग्यता: साइबर सिक्युरिटी का कोर्स आप 12वीं के बाद किया जा सकता है। देश के कई संस्थानों में ऐसे कोर्स संचालित हो रहे हैं या फिर सीसीएनए, सीसीएनपी, सीसीएनएच जैसे नेटवर्किंग कोर्स करके भी इस फील्ड में आ सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन कोर्सेज भी उपलब्ध हैं।

आइआइटी, कानपुर ने साइबर सुरक्षा में शुरू किए 3 नए कोर्स : साइबर सिक्युरिटी की मौजूदा जरूरत को देखते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर भी अब साइबर सुरक्षा का कोर्स कराएगा। इसके लिए वह आगामी सत्र से तीन नए मास्टर कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। संस्थान का कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग अगस्त 2021 से इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराएगा, जिसमें एमटेक, एमएस रिसर्च, साइबर स्पेस में बीटी-एमटी ड्यूअल डिग्री शामिल हैं।

डिजिटाइजेशन से बढ़ेंगे अवसर : वीजंगल के कोफाउंडर एवं सीईओ करमेश गुप्ता ने बताया कि डिजिटाइजेशन पर सरकारों द्वारा जोर दिए जाने से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि आने वाले वर्षों में ऑनलाइन गतिविधियां और बढ़ेंगी। ऐसे में जैसे-जैसे डिजिटाइजेशन का पेनिट्रेशन बढ़ेगा और जो लोग ऑनलाइन गतिविधियां ज्यादा नहीं समझते हैं, उन्हें इसमें ज्यादा चुनौतियां पेश आएंगी। हैकर या गलत नीयत रखने वाले उनकी इसी कमी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। जाहिर है इससे आने वाले समय में साइबर सिक्युरिटी एक्सपर्ट की काफी जरूरत पड़ेगी। जो युवा इसमें अपनी कुशलता बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें सुझाव यही है कि अपने स्कूल/कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही जो ऑनलाइन सर्टिफिकेशन आदि उपलब्ध हैं, उसकी ट्रेनिंग लेते रहें। चूंकि यह बहुत ही डायनैमिक और एनालिटिकल फील्ड है। इसलिए आपको उसी अनुसार खुद को तैयार करने की जरूरत है। अगर आप खुद को डेवलप कर लेते हैं, तो इस प्रोफाइल के तहत मार्केट के अंदर आजकल इतनी जॉब अपॉच्र्युनिटीज हैं कि आप अगर दो जगह आवेदन करते हैं तो एक जगह तुरंत सलेक्ट हो जाएंगे।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।