Move to Jagran APP

दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए खुशखबरी, अब घर पर ही इलाज करने आएंगे 'स्वास्थ्य दूत'

Delhi Coronavirus Cases स्वास्थ्य दूत अभियान के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पर ही आक्सीजन लगाना और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार आक्सीजन की व्यवस्था खुद आरडब्ल्यूए करेगी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Wed, 21 Apr 2021 08:44 AM (IST)
Hero Image
कालोनी में ही कोरोना मरीजो का इलाज करेंगे स्वास्थ्य दूत
नई दिल्ली [निहाल सिंह]। राजधानी में कोरोना से बढ़ते संक्रमण से अस्पतालों में बिस्तरों की खासी कमी देखी जा रही है। ऐसे में इस कमी को पूरा करने के लिए नई दिल्ली जिला प्रशासन ने सराहनीय अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत कालोनी के संक्रमित लोगों का वहीं के लोग चिकित्सकों की देखरेख में इलाज करेंगे। अगर, जरुरत पड़ी तब ही अस्पताल में दाखिल किया जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली जिले ने स्वास्थ्य दूत योजना अभियान शुरू किया है। इस अभियान का उद्देश्य कोरोना के हल्के व मध्यम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों का घर पर ही इलाज करना और उनकी देखरेख करना है।

मंगलवार को वंसत कुंज की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से इसकी शुरूआत की गई। इसके तहत आरडब्ल्यूए के प्रस्ताव पर 30 लोगों को स्वास्थ्य दूत बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। अब यह लोग कालोनी में हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों को इलाज दें सकेंगे।

जिले में एसडीएम डाक्टर नितिन शाक्या ने बताया कि स्वास्थ्य दूत योजना के पहले दिन 30 लोगों को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। अब यह लोग जिले के डाक्टरों की निगरानी में हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों का इलाज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित होने के बाद कई लोग ऐसे होते हैं जो अस्पताल में दाखिल होना चाहते हैं। जबकि हर मरीज को अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत नहीं है। हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज घर पर ही हो सकता है। ऐसे घबराकर नहीं बल्कि धीरज से काम लेना है। उन्होंने बताया कि योजना के माध्यम से प्रत्येक आरडब्ल्यूए में ऐसे स्वास्थ्य दूतों की नियुक्ति करनी है ताकि अस्पतालों व डाक्टरों पर मरीजों का दवाब कम हो सके।

घर पर ही आक्सीजन लगाने का भी प्रशिक्षण

स्वास्थ्य दूत अभियान के तहत कोरोना संक्रमित मरीजों को घर पर ही आक्सीजन लगाना और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार आक्सीजन की व्यवस्था खुद आरडब्ल्यूए करेगी। जिस मरीज का आक्सीजीन स्तर 90 तक पहुंच जाएगा उसको जरुरत के हिसाब से स्वास्थ्य दूत दिए गए प्रशिक्षण के आधार पर मरीज को आक्सीजन देगा। वहीं, स्वास्थ्य दूत कोरोना मरीज की मदद में संक्रमित न हो इसलिए उसे पीपीई किट पहनने और उसे उतारने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आरडब्ल्यूए को एक डाक्टर नियुक्त किया जाएगा। इसी डाक्टर की निगरानी में स्वास्थ्य दूत कार्य करेंगे। किसी भी दुविधा में डाक्टर को वीडियो काल या काल कर सकते हैं।

12 वीं पास होना चाहिए स्वास्थ्य दूत

जिले के अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य दूत योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले व्यक्ति को कम से कम 12 वीं पास होना चाहिए। ताकि वह दवाइयों के नाम और डाक्टरों के दिए गए निर्देश का पालन कर सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।