Move to Jagran APP

दिल्ली के वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर, अब वॉट्सऐप पर मिलेगी चालान का जानकारी; जानें क्या होगा फायदा

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 82 लाख के करीब पंजीकृत वाहन हैं। हालांकि सड़कों पर इससे अधिक की संख्या में वाहन दाैड़तें हैं। विभाग के अनुसार राजधानी में रोजाना औसतन 1000 से 1500 के करीब ट्रैफिक चालान होते हैं। इसमें ज्यादातर ई-चालान जारी किए जाते हैं। अभी तक इसकी सूचना संबंधित वाहन के मालिक को एसएमएस और ई-मेल जरिये दी जाती है।

By V K Shukla Edited By: Sonu Suman Updated: Sat, 26 Oct 2024 10:58 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के वाहन चालकों को अब वॉट्सऐप पर मिलेगी चालान का जानकारी।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। अब वाहन मालिकों को उनके वाट्सऐप पर भी चालान की जानकारी दी जाएगी।परिवहन विभाग ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। चालान भेजने के लिए पहली बार वाट्सऐप का उपयोग करने का विभाग ने मन बनाया है। कंपनी को एक साल के लिए काम दिया जाएगा और काम बेहतर साबित हाेने पर इसे एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकेगा।

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में 82 लाख के करीब पंजीकृत वाहन हैं। हालांकि सड़कों पर इससे अधिक की संख्या में वाहन दाैड़तें हैं। विभाग के अनुसार राजधानी में रोजाना औसतन 1000 से 1500 के करीब ट्रैफिक चालान होते हैं। इसमें ज्यादातर ई-चालान जारी किए जाते हैं। अभी तक इसकी सूचना संबंधित वाहन के मालिक को एसएमएस और ई-मेल जरिये दी जाती है।

ई-चालान की संख्या कई गुना बढ़ेगी

मौजूदा समय में दिल्ली सरकार एआई-आधारित यातायात उल्लंघन चालान प्रणाली शुरू करने जा रही है। ऐसे में ई-चालान की संख्या कई गुना बढ़ेगी। वर्तमान में परिवहन विभाग के वेब पोर्टल प्रणाली के जरिये वाहन मालिक को पंजीकृत माेबाइल नंबर पर एसएमएस और ई-मेल से ई-चालान जारी किया जाता है। अब चालान वाट्सऐप के भेजने की तैयारी की गई है।

वाट्सऐप पर पंजीकृत नहीं तो ईमेल से भेजा जाएगा चालान

अधिकारियों का कहना है कि वाट्सऐप उपयोगकर्ता द्वारा संचार के लिए सबसे आम इस्तेमाल किया जाने वाला संदेश चैनल बन गया है। इसलिए वाट्सऐप पर भी चालान की जानकारी भेजी जाएगी। हालांकि, यदि संबंधित वाहन मालिक वाट्सऐप के साथ पंजीकृत नहीं है, तो इस स्थिति में एसएमएस और ईमेल (यदि कोई हो) के माध्यम से भी चालान भेजा जाएगा।

दिल्ली परिवहन विभाग की चेतावनी

बता दें, दिल्ली में किसी बस स्टॉप के आसपास अपना वाहन खड़े करते पाए जाते हैं तो ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगी। अगर बस स्टॉप के 50 मीटर के दायरे में भी आसपास ऐसे वाहन खडे़ मिलते हैं तो उनका चालान काटा जाएगा। परिवहन विभाग के निर्देश पर दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआइडीसी) ने इन बस स्टॉप के आसपास वाहनों को खड़ा किए जाने से रोकने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही 50 मीटर की दूर पर मार्किंग की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- JNU में फ्रेशर्स पार्टी के दौरान 47 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न की शिकायत, JNUSU ने लगाया मामले में उल्लंघन का आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।