Move to Jagran APP

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली-मुंबई के बीच अब रोज चलेगी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन

Indian Railway News दिल्ली से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत और राहत मिलेगी।

By Jp YadavEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 10:09 AM (IST)
Hero Image
Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, दिल्ली-मुंबई के बीच अब रोज चलेगी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। दिल्ली से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलेगी। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की दूसरी लहर के कारण इस विशेष राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन चलाया जा रहा था। अब संक्रमण के मामले कम होने पर इसे रोजाना चलाने का फैसला किया गया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से यह एक जुलाई से और हजरत निजामुद्दीन से दो जुलाई से प्रतिदिन चलेगी।

भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच आंशिक रद रहेंगीं ये राजधानी स्पेशल ट्रेनें 

वहीं, भुवनेश्वर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नई दिल्ली से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस जुलाई में अलग-अलग तिथि को निरस्त रहेगी। भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी (02823 /02824)- भुवनेश्वर से दो, पांच, नौ व 12 जुलाई को तथा वापसी दिशा में नई दिल्ली से तीन, सात, दस और 13 जुलाई को नहीं चलेगी। -भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी (02855/02856)- भुवनेश्वर से तीन और दस जुलाई को तथा वापसी में नई दिल्ली से चार व 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।

इस बाबत उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक यात्रियों जानकारी दी है कि ऑपरेशनल की वजहों से राजधानी स्पेशल ट्रेनों को कुछ निर्धारित तारीखों के लिए आंशिक रूप से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, इससे यात्रियों को असुविधा है, इसका खेद है। 

इसके साथ ही रेलयात्रियों से आग्रह किया है कि वह अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल विभिन्न माध्यमों के जरिए पहले पता कर लें जिससे कि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन की सेवाएं सेवाएं 2, 5, 9 और 12 जुलाई को निरस्त रहेंगीं। उधर, वापसी दिशा में 02824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल ट्रेन भी 3, 6, 10 और 13 जुलाई को निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro Commuters Alert: ब्लू लाइन पर मेट्रो सेवा बाधित, कम नही हो रही यात्रियों की समस्याएं

02855 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन की सेवाएं 3 जुलाई और 10 जुलाई को निरस्त रहेंगी, जबकि वापसी सेवा में 02856 नई दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी स्पेशल ट्रेन की सेवाएं 4 जुलाई और 7 जुलाई निरस्त रहेंगीं।

Kisan Andolan: किसान नेता ने संयुक्त किसान मोर्चा से पूछा जिद से क्या मिलेगा?, प्रदर्शनकारियों की आ रही शिकायतें

Delhi Metro Grey Line: जुलाई में मिलेगा मेट्रो के यात्रियों को तोहफा, ढांसा बस स्टैंड तक कर सकेंगे सफर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।