Indian Railway News: रोजाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, 35 लोकल ट्रेनों को मिली हरी झंडी
Indian Railway News उत्तर रेलवे ने 35 लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देकर चलाने की घोषणा की है। इनमें से 11 दिल्ली की हैं। इन सभी ट्रेनों में ईएमयू एमईएमयू डीएमयू और पैसेंजर ट्रेन के कोच लगाए गए हैं।
By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 23 Feb 2021 07:35 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। सोमवार से लोकल ट्रेनें एक्सप्रेस बनकर पटरी पर लौटीं। हालांकि ज्यादा किराये की वजह से पहले दिन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम रही। यात्रियों ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और पहले की तरह लोकल ट्रेन का किराया लेने की मांग की है। उत्तर रेलवे ने 35 लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस का दर्जा देकर चलाने की घोषणा की है। इनमें से 11 दिल्ली की हैं। इन सभी ट्रेनों में ईएमयू, एमईएमयू, डीएमयू और पैसेंजर ट्रेन के कोच लगाए गए हैं। ठहराव भी लोकल ट्रेनों की तरह है, लेकिन यात्रियों को एक्सप्रेस का किराया देना पड़ रहा है।
इससे सबसे ज्यादा परेशानी कम दूरी वाले यात्रियों को हो रही है। कोरोना काल से पहले लोकल ट्रेन में नई दिल्ली से गाजियाबाद के लिए मात्र दस रुपये किराया देना होता था। अब 30 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। इसी तरह से नई दिल्ली से शकूरबस्ती और किशनगंज रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए भी यात्रियों 30 रुपये देने पड़ रहे हैं।
इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 12 टिकट काउंटर खोले गए हैं। इसी तरह से अन्य बड़े स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों पर भी टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं। यात्री सिर्फ अनारक्षित टिकट लेकर ही सफर कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि सिर्फ एक्सप्रेस के तौर पर चलने वाली लोकल ट्रेनों के लिए ही अनारक्षित टिकट दिए जा रहे हैं। अन्य विशेष ट्रेनों में आनलाइन आरक्षित टिकट लेकर ही यात्री सफर कर सकते हैं। लोकल ट्रेन में फिलहाल मासिक सीजन पास (एमएसटी) मान्य नहीं है।
Rakesh Tikait ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर रहने के दौरान क्यों नहीं पहनी खाकी वर्दी?
दैनिक यात्री संघ पालम के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया ने रेल मंत्री से यात्रियों को एमएसटी पर सफर करने की अनुमति देने की मांग की है।
ये भी पढ़ेंः Indian Railways News: रेल यात्रा के दौरान रहें सावधान, 29 लाख लोगों से रेलवे ने वसूले 141 करोड़ स्टेशन लोकल ट्रेन का किराया (रुपये) एक्सप्रेस का किराया (रुपये)
नई दिल्ली से गाजियाबाद 10 30नई दिल्ली से शकूरबस्ती 10 30नई दिल्ली से किशनगंज 10 30नई दिल्ली से पलवल 20 35नई दिल्ली से कुरुक्षेत्र 35 70
नई दिल्ली से मुरादाबाद 40 70दिल्ली-एनसीआर से चलने वाली अनारक्षित ट्रेनेंट्रेन प्रस्थान समयपुरानी दिल्ली-सहारनपुर (04401) सुबह 7.45सहारनपुर-पुरानी दिल्ली (04402) दोपहर 1.15पुरानी दिल्ली-सहारनपुर (04403) शाम 4.45
सहारनपुर-पुरानी दिल्ली (04404) सुबह 4.25हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र (04405) शाम 6.10कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन (04406) सुबह 5.35पलवल-गाजियाबाद (04407) सुबह 6.00गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (04409) सुबह 9.00शकूरबस्ती-पलवल (04410) दोपहर 2.30पुरानी दिल्ली-बरेली (04304) रात 11.50
बरेली-पुरानी दिल्ली (04303) शाम 5.15 (23 फरवरी से चलेगी)इसके अलावा 04202 प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस, 04203 फैजाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस, 04504 लुधियाना-अंबाला एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल-सहारनपुर मेल एक्सप्रेस, 04601 पठानकोट-जोगिंदर नगर मेल, 04616 ऊधमपुर-पठानकोट मेल प्रमुख रूप से शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह को बहुत तजुर्बा है, किसानों को उन पर विश्वास; बातचीत के लिए आगे आएंः टिकैत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।