Amarnath Yatra 2022: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी, आज से अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू, इन बातों का रखें ध्यान
अमरनाथ यात्रा के इच्छुक भक्तों के लिए खुश खबरी है। यात्रा के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दो साल से कोरोना महामारी के चलते यात्रा को रोका गया था। एक बार फिर लोगों को अमरनाथ यात्रा से पुण्य की प्राप्ति होगी।
By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 12:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। 11 अप्रैल यानी सोमवार से बाबा बर्फानी के दर्शन की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा के इच्छुक श्रद्वालु श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 43 दिन तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 11 अगस्त को किया जाएगा।
इस आयु वर्ग के श्रद्वालुओं को मिलेगा यात्रा का मौका: अमरनाथ यात्रा के लिए आयु सीमा तय की गई है। यात्रा पर जाने वाले की कम से कम आयु सीमा 13 साल से लेकर 75 साल तक होनी चाहिए। यानी इस आयु वर्ग के लोग ही अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही छह महीने से ज्यादा गर्भावस्था वाली महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं होगी। साथ ही यात्रा के लिए दिए गए फॉर्मेट में भरा गया एप्लीकेशन बेहद जरूरी होगा।
पंजीकरण की प्रक्रिया: मेडिकल रिपोर्ट लेकर श्रद्धालु जम्मू एंड कश्मीर बैंक की ब्रांच में जाकर आफलाइन पंजीकरण कराएंगे। इसके लिए जिला अस्पताल का पर्चा, चिकित्सकों की रिपोर्ट, आधार कार्ड के साथ चार फोटो आवेदन फार्म और पंजीकरण शुल्क के 100 रुपये देने होंगे, उसके बाद बैंक से पंजीकरण फार्म मिलेगा, जिसे भरकर देने के बाद बैंक यात्रा की निर्धारित तिथि प्रदान करेगा। साथ ही श्रद्धालुओं को अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बेवसाइट पर आनलाइन पंजीकरण की सुविधा भी मिलेगी, जिसमें मेडिकल के बाद एक श्रद्धालु चार व्यक्तियों का एकसाथ पंजीकरण आनलाइन फीस जमा करके कर सकता है।
ये भी पढ़ें- महर्षि वाल्मीकि और तुलसीदास ने रामायण में नहीं किया सीता की अग्नि परीक्षा का उल्लेख, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबरये भी पढ़ें- जागरूकता और सतर्कता के जरिये रोकी जा सकती हैं आग लगने की घटनाएं: अतुल गर्ग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।