Indian Railways: अब 6 माह तक रद करा सकेंगे ट्रेन का टिकट, लाखों यात्रियों के बड़ी राहत
IRCTC Ticket Cancellation सबसे महत्वपूर्ण यह है कि काउंटर से लिया गया टिकट भी ऑनलाइन रद कराया जा सकेगा लेकिन रिफंड काउंटर से ही मिलेगा।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 14 May 2020 10:38 AM (IST)
नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। अब छह माह तक ट्रेन का टिकट रद कराया जा सकेगा। यह सुविधा उन यात्रियों को भी मिलेगी, जिन्होंने लॉकडाउन से पहले टिकट बुक कराया है और ट्रेन रद हो गई या फिर यात्रा नहीं की है।
विंडो से लिए टिकट भी ऑनलाइन कराए जा सकेंगे रद सबसे महत्वपूर्ण यह है कि काउंटर से लिया गया टिकट भी ऑनलाइन रद कराया जा सकेगा, लेकिन रिफंड काउंटर से ही मिलेगा। अभी तक यात्रा की तिथि से तीन दिनों के अंदर टिकट रद कराना होता था। हालांकि लॉकडाउन की वजह से यह अवधि बढ़ाकर तीन माह कर दी गई थी।
कोरोना संकट के कारण मेल व एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन 22 मार्च से बंद है, जबकि रेल आरक्षण 14 अप्रैल तक जारी रहा था। 22 मार्च से पहले भी लाखों लोगों ने ऑनलाइन व काउंटर से टिकट लिए थे। इसी बीच ट्रेनें बंद होने से काउंटर से टिकट लेने वालों के सामने समस्या खड़ी हो गई थी।
लॉकडाउन के दौरान काटा गया शुल्क भी रेलवे करेगा वापस
काउंटर से लिए टिकट के लिए छह माह के अंदर काउंटर पर जाकर टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट) भरना होगा, जो छह माह तक वैध होगा। इसके बाद चीफ क्लेम ऑफिसर या चीफ कामर्शियल मैनेजर के कार्यालय में जाकर रिफंड लेना होगा। यदि ट्रेन रद नहीं हुई है और यात्रा नहीं की है तो काउंटर से टिकट लेने वालों को छह माह के अंदर टीडीआर भरना होगा।
यही नहीं, 139 या भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर भी काउंटर टिकट रद करा सकेंगे। इसके छह माह के अंदर किसी भी टिकट काउंटर से रिफंड लिया जा सकेगा। यात्री को पूरा किराया वापस होगा और टिकट रद कराने का शुल्क नहीं काटा जाएगा। यही नहीं, यदि लॉकडाउन के बाद टिकट रद कराने पर किसी से शुल्क काटा गया है तो वह भी चीफ क्लेम ऑफिसर या चीफ कामर्शियल मैनेजर के पास आवेदन कर वापस लिया सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।