Move to Jagran APP

Delhi Crime: रेलवे स्टेशन से घर जा रहे बुजुर्ग के साथ आटो में चोरी, अटैची काटकर लाखों का सामान ले उड़े चोर

Delhi Crime दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक बुजुर्ग के साथ चोरी का मामला सामने आया है। वृद्ध व्यक्ति शनिवार ट्रेन से उतरकर आटो में बैठे थे। इसी दौरान चोरों ने अटैची पर कब अपना हाथ साफ कर लिया बुजुर्ग को इसकी भनक तक नहीं लगी।

By Rajneesh Kumar PandeyEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 09 Oct 2022 10:02 AM (IST)
Hero Image
74 वर्षीय बुजुर्ग का अटैची काटकर लाखों के सामान चोरी (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक बुजुर्ग के साथ चोरी का मामला सामने आया है। वृद्ध व्यक्ति शनिवार ट्रेन से उतरकर आटो में बैठे थे। इसी दौरान चोरों ने अटैची काटकर कब अपना हाथ साफ कर लिया, बुजुर्ग को इसकी भनक तक नहीं लगी। घर पहुंचकर उन्हें अपने साथ चोरी का पता चला। चोरोंं ने अटैची में रखे सोने की चेन, नकद समेत किमती वस्तुएं चोरी कर ली।

कोटा से दिल्ली लौटे बुजुर्ग के साथ चोरी

जानकारी के मुताबिक, 74 वर्षीय पीड़ित वीएस वर्मा दिल्ली के जीटीबी एंक्लेव में परिवार रहते है। वह अपने पोते के साथ राजस्थान के कोटा में भतीजे की सगाई में शामिल होने गए थे। इसके बाद चार सितंबर को कोटा ट्रेन से वापस दिल्ली लौटे। इसी दौरान एक आटो चालक आया और वह उसकी आटो में बैठकर दिलशाद गार्डन के निकल गए। कुछ दूरी पर जाकर चालक ने कहा ‌कि उसका आटो खराब हो गया।

अटैची काटकर सामान उड़ाए

इसके बाद उसने बुजुर्ग और उनके पोते को दूसरे आटो में बैठा दिया। उस आटो में पहले से दो युवक बैठे थे। कुछ दूरी पर जाकर उस आटो चालक ने भी आटो खराब होने की बात कहकर दोनों को उतार दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरा आटो किया और पोते के साथ घर पहुंचे। घर जाने के बाद उन्होंने अपनी अटेची देखी तो उनके होश उड़ गए। आरोपितों ने उनकी अटैची काटकर उसमें से सोने की चेन, 11 हजार रुपये नकद, घड़ी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था।

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: केंद्रीय विद्यालय के टायलेट में 11 साल की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सीनियर छात्रों पर लगा आरोप

आटो वाले पर चोरी का शक

बुजुर्ग को शक है आटो वाले ने ही चोरी को अंजाम दिया है। उन्होंने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित वीएस वर्मा की शिकायत पर आनलाइन मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: कोर्ट परिसर में बदमाश ने पुलिस को दिया चकमा, टायलेट का बहाना देकर रफूचक्कर; सीलमपुर से धराया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।