Delhi School: दिल्ली के सभी स्कूलों के लिए सरकार ने जारी किए निर्देश, 'लू' को लेकर इसका पालन अनिवार्य
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने हीटवेव को लेकर सभी सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। शिक्षा निदेशालय ने कहा कि सभी स्कूल हीट वेव यानि लू से होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्कूल परिसर में एक पोस्टर चस्पा करें। इन दिनों कोई भी कक्षा खुले में आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं बाहरी गतिविधियों के संचालन पर रोक रहेगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गर्मी से संबंधित बीमारी से विद्यार्थियों को बचाने के लिए शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने कहा कि सभी स्कूल हीट वेव यानि लू से होने वाली बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्कूल परिसर में एक पोस्टर चस्पा करें।
निदेशालय के अधिकारी ने कहा कि जितने भी स्कूल दोपहर की पाली में संचालित होते हैं, वहां पर विद्यार्थियों की प्रार्थना सभा नहीं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही कोई भी कक्षा खुले में आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, सभी स्कूलों में लू के दौरान बाहरी गतिविधियों के संचालन पर रोक रहेगी।
स्कूलों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध रखने के निर्देश
निदेशालय अधिकारी ने प्रधानाचार्यों से कहा कि विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में स्वच्छ पेयजल हर समय उपलब्ध होना चाहिए। वहीं, कक्षाओं के दौरान छात्रों को पानी पीने के लिए बीच-बीच में थोड़ा समय दिया जाए। निदेशालय ने कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) सदस्यों के माध्यम से प्रधानाचार्य विद्यार्थियों के माता-पिता को यह सुनिश्चित करने के लिए जागरूक करें कि विद्यार्थी धूप के सीधे संपर्क में आने के दौरान अपना सिर छाता, टोपी, तौलिया से ढकें।निदेशालय ने प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए।ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना CM को किया समन, 1 मई को पूछताछ के लिए बुलाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।