अब आसानी से होगी कुपोषित बच्चों की पहचान, सरकार ने तैयार किया मसौदा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कदम उठाने के लिहाज से एक राष्ट्रीय प्रोटोकाल का मसौदा तैयार किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकाल जारी किया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान मिशन पोषण 2.0 का अभिन्न हिस्सा है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Tue, 10 Oct 2023 06:00 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कदम उठाने के लिहाज से एक राष्ट्रीय प्रोटोकाल का मसौदा तैयार किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के लिए प्रोटोकाल जारी किया जाएगा।
मंत्रालय ने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान और उनका उपचार मिशन पोषण 2.0 का अभिन्न हिस्सा है। पहली बार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के लिए प्रोटोकाल का मसौदा तैयार किया गया है। आंगनवाड़ी स्तर पर कुपोषित बच्चों की पहचान और प्रबंधन के लिए विस्तृत कदम बताया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।